‘‘भाजपा (फिशर मैन विंग) की राष्ट्रीय व प्रान्तीय कार्य समिति की बैठक में उठी प्रतिनिधित्व की मांग’’
भारतीय जनता पार्टी (फिशर मैन विंग) के राष्ट्रीय व प्रान्तीय कार्य समिति की बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित माधव सभागार में राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 प्रकाश मालगावे के मुख्य अतिथि व दिल्ली प्रदेश के संयोजक राजकुमार मेहरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमें परम्परागत मछुवारों की समस्याओं व राजनीतिक प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर चर्चा की गयी तथा आगामी 31 अक्टूबर को मावलंकर हाल, नई दिल्ली में राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन की रणनीति तय की गयी। भाजपा (फिशर मैन विंग) के द्वारा मछुवा नीति से सम्बन्धित दृष्टिपत्र का विमोचन राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 नितिन गडकरी जी करेंगे। बैठक में रामपुकार साहनी (बिहार), पी.एन. जनार्दन गंगापुत्र (आन्ध्रप्रदेश), चैधरी लौटन राम निषाद, बाबू राम निषाद, गयाप्रसाद धुरिया, कुॅअर सिंह निषाद, लाल जी धुरिया, राम बरन निषाद, लल्लु राम कश्यप, कन्धया लाल कश्यप, मैकू लाल कश्यप, राम केश निषाद (उत्तर प्रदेश), मनसुख भाई आमझरे, कैलाश विनय (मध्य प्रदेश), दीपक निषाद (झारखण्ड), कृष्ण राव (कर्नाटक), मनोज कश्यप, गजराज सिंह (दिल्ली), बादल सिंह मेहरा (राजस्थान), के.चिट्टी बाबू (आंध्रप्रदेश) सहित कई प्रमुख प्रतिनिधि उपस्थित थे। सम्मेलन का संयोजन व संचालन मनोज कश्यप ने किया।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्य परिषद की बैठक को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 प्रकाश मालगावे ने कहा कि भाजपा (फिशर मैन विंग) जातिगत मछुवारों का संगठन है और भाजपा मछुवा नीति से सम्बन्धित दृष्टिपत्र तैयार कराकर मत्स्य व्यवसाय, मछुवारा कल्याण व मछुवा हितों को लागू कराने के लिए चिन्तित है। उन्होंने कहा कि परम्परागत मछुवारा समाज तमाम समस्याओं का शिकार है और इनके सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। कार्यक्रम संयोजक मनोज कश्यप ने प्रतिनिधियों से अपने-अपने प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाकर मछुवारों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करने का आहवान किया। उन्होंने आगामी 31 अक्टूबर को मावलंकर हाल में आयोजित राष्ट्रीय मछुवारा सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में पहुॅचने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि हमे ऐसे लोगों को आगे लाना व सांसद विधायक बनाना है जो पदासीन होने के बाद भी मछुवा कल्याण के लिए कार्य कर सके। हमें स्वयं सांसद विधायक नहीं बनना है बल्की समाज के लोगों को आगे लाना है व नेतृत्व की क्षमता को विकसित करना है।
राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव चै0 लौटन राम निषाद ने परम्परागत मछुवारों की रोटी रोटी व व्यवसायों के साथ-साथ आरक्षण की विसंगति को दूर कराने के लिए हर स्तर पर प्रयास करने का आहवान किया कहा कि पार्टी स्तर पर मछुवारों के आरक्षण के संदर्भ चर्चा कर आगामी लोक सभा व राज्य सभा में चर्चा कराने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी प्रत्यावेदन देकर अपील की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि निषाद, कश्यप, मछुवारा, आरक्षण का मुद्दा अत्यन्त संवेदनशील मुद्दा है। बाबू राम निषाद ने कहा कि भाजपा मछुवारा प्रकोष्ठ का गठन किया गया परन्तु देश प्रदेश के मुख्य संगठन में निषाद मछुवारा समाज का प्र्रतिनिधित्व शून्य है। हमारे समाज के अन्दर से पार्टी को नेतृत्व उभार कर आगे करना चाहिए। के. चिट्टी बाबू ने कहा कि राष्ट्रीय संगठन में मछुवारा समाज का प्रतिनिधित्व होना चाहिए तथा हर प्रदेश के मुख्य संगठन ने एक-एक उपाध्यक्ष/महासचिव/सचिव निश्चित रूप से बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समुद्र तटीय मछुवारोें के सामने पीने के पानी, बिजली की बहुत बड़ी समस्या है। भूमि पुत्रों/मूल निवासी मछुवारों की बस्तियों को उजार कर शासन प्रशासन द्वारा बेघर किया जा रहा है। उन्होंने स्पेशल स्कीम के तहत मछुवा आवास बनाया जाने की मांग की।
पी.एन. जनार्दन रेड्डी ने कहा कि भारत सरकार ने मत्स्य मंत्रालय व मछुवा व मत्स्य कल्याण बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए। के.कृष्णा राव ने कहा कि आन्ध्रप्रदेश में एक मात्र लालजी मेन्डन मछुवारा समाज के विधायक है परन्तु मंत्री मंण्डल में स्थान न देकर मछुवा समाज की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने पार्टी से बिहार, मध्य प्रदेश, कनार्टक, झारखण्ड मंत्री मण्डल में निषाद/मछुवा वर्ग को प्रतिनिधित्व दिये जाने की अपील की। श्री गजराज सिंह ने विधान सभा व लोक सभा चुनाव में जनसंख्या के अनुपात में निषाद/मछुवा वर्ग को प्रतिनिधित्व दिये जाने की अपील की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com