प्रदेश के सहायता प्राप्त अरबी-फारसी मदरसों के कर्मचारियों को वेतन पुनरीक्षण के फलस्वरूप देय अवशेषों के भुगतान हेतु राज्य सरकार द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 64 करोड़ 99 लाख 35 हजार की अनुदान धनराशि आवंटित की गयी है। यह जानकारी देते हुये अल्पसंख्यक एवं नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने बताया कि इस आवंटित धनराशि से मदरसों में नव-सृजित पदों के सापेक्ष नियुक्त शिक्षकों के वेतन पुनरीक्षण के अवशेषों का भी भुगतान किया जायेगा।
श्री खाँ ने बताया कि बकाया वेतन का भुगतान केवल विधिवत् सृजित पदों के सापेक्ष नियमानुसार नियुक्त शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को ही निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप किये जाने के सख़्त निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार के अनियमित भुगतान के लिये सम्बंधित जि़ला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जि़म्मेदार माना जायेगा और उसके खि़लाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com