भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने आज पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बयान जिसमें उसके यह कहने पर कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सपा सरकार बनने के पीछे भाजपा ने अपना वोट बैंक सपा में ट्रांसर्फर किया है पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। डा0 बाजपेई ने कहा कि मायावती जिसे लोग अब दलित की कम दौलत की बेटी ज्यादा जानते है, उनको जनता भी अब बैंक का एकाउण्ट देखती है। बसपा सरकार में लूट की फेहरिस्त भाजपा ने प्रमाण सहित एक पुस्तक छापकर जनता को बतायी थी। महामहिम राष्ट्रपति से लेकर राज्यपाल तक को भाजपा नेताओं ने मिलकर बसपा की लूट के प्रमाण दिए थे, उन पर कठोर कार्रवाई की मांग की थी। जहां तक सपा सरकार में लूट पर मायावती का कहना है वह सच्च है लेकिन लूटने में कौन बड़ा भाई है यह तो इन दोनों दलों का ही तय करना है। जनता को तो दोनो ने लूटा है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बसपा का भ्रष्टाचार , परिवारवाद पर बोलना चोर-चोर मौसेरे भाई की कहावत को चरिर्ताथ करता है। भाजपा इन दोनों दलों की मिलीभगत जो आज भी केन्द्र की कांग्रेस नीत सरकार को समर्थन जारी रखे है भांड़ाफोड करेगी। प्रदेश की जनता को इनकी हकीकत से रूबरू करायेगी। प्रदेश की जनता की कमाई को लूटने में कौन अव्वल है यह या तो ये स्वयं बता सकते है या यदि कांग्रेस सी.बी.आई. को राजनीति से मुक्त कर दे तो वह भी बता सकती है। कांग्रेस की लूट में ये साथी है और इनकी लूट वह घराती है।
डा0 बाजपेई ने कहा कि दलितो को अपना वोट बैंक समझने की गलती अब मायावती न करें। दलित जागरूक हो गया है अब वह इनकी बातों में फसने वाला नही हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com