प्रथम चरण में 160 मलिन बस्तियों मे कार्ययोजना लागू करने का प्रस्ताव
आवास एवं शहरी गरीबी अपशमन मंत्रालय और विश्व बैंक परियोजना के दिशा निर्देशो के अनुरूप आगरा की मलिन बस्तियो के विकास हेतु (स्लम फ्री-आगरा प्लान) के अन्तर्गत इनफारमल सेटलमेन्टस इम्प्रुवमेन्ट प्रोजेक्ट की संरचना के सम्बन्ध में विश्व बैंक की टीम ने आज यहां सर्किट हाउस पर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। प्रथम चरण में आगरा की 432 मलिन बस्तियों में 160 मलिन बस्तियों मे लगभग 50 हजार घरों को सम्मिलित करते हुए कार्य योजना लागू किये जाने का प्रस्ताव है इससे लगभग 3 लाख 62 हजार की आबादी लाभान्वित होगी। पांच वर्ष में पूर्ण होने वाली इस योजना में प्रथम वर्ष 32, दूसरे वर्ष 34, तीसरे वर्ष 33 चैथे वर्ष 31 और पांचवे वर्ष 32 मलिन बस्तियों को क्रमिक रूप से विकास कार्यो से संन्तृप्त किये जाने का प्रस्ताव है। बैठक में राजीव आवास योजना पर भी विस्तार से चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी अजय चैहान ने पावर पाइन्ट प्रस्तुति द्वारा आगरा के समग्र विकास हेतु प्रोफाइल प्रस्तुत करते हुए संचालित और निर्माणाधीन परियोजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जे0एन0एन0यू0आर0एम0 के अन्तर्गत संचालित आगरा मे जलापूर्ति व्यवस्था को सृदृढ किये जाने तथा सीवरेज व्यवस्था हेतु कराये गये कार्यो की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने भीम नगरी, पी0पी0पी0 इनीसिएटिब, मा0 काशीराम आवास योजना, काम्प्रिहेन्सिब मोबिलिटि प्लान, सोलर सिटी मास्टर प्लान, सिटी सेनीटेशन प्लान, ताज महल के पूर्वी गेट नाले का सुधार तथा ताज महल के आस पास पर्यटन अवस्थापना सुविधाओ के विकास की जानकारी दी।
नगर आयुक्त डी0के0 सिंह ने बताया कि नगर निगम के बजट का 30 प्रतिशत शहरी गरीबों के लिए आवंाटित किया गया है। उन्होने बताया कि मलिन बस्तियो के लिए पथ कर से अधिकतम 20 प्रतिशत फण्ड दिये जाने की व्यवस्था हैं।
निदेशक सूडा शिव शंकर सिंह ने जे0एन0एन0यू0आर0एम0 तथा वी एस0यू0पी0 सहित मलिन बस्तियों में सुधार हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी दी। सेन्टर फार अर्बन एण्ड रीजनल एक्सीलेंस की निदेशक रेनू खोसला ने स्लम फ्री आगरा प्लान और नागरिकों की सहभागिता पर चर्चा की । बैठक मे रिसेटिलमेन्ट एक्शन प्लान तथा इनवायरमेन्ट सोशल मैनेजमेन्ट प्लान पर भी चर्चा की गयी ।
इस अवसर पर विश्व बैंक की टीम के प्रमुख बरजोर मेहता सहित अगस्टाइन, जोएला, सुश्री वसुधा व वनश्री बनर्जी, अजय सूरी विद्याधर फाटक, सुनील कौर आदि ने विषय वार दिशा निर्देश की जानकारी दी इस अवसर पर नगर निगम, जल संस्थान, जल निगम, डूडा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
—–
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com