जिलाधिकारी अजय चैहान ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियो को पत्र भेज कर सचेत किया है कि जनता की समस्याओ/शिकायतो का समयवद्ध एवं पारर्दशर््िाता से निस्तारण किया जाना शासन की प्राथमिकताओं मे है इसी क्रम मे जनपद की सभी तहसीलो मे विधवत रूप से तहसील दिवस का आयोजन क्रमानुसार जिलाधिकारी एवं नामित अपर जिलाधिकारियो की अध्यक्षता में आयोजित किये जा रहे है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि उनक संज्ञान में आया है कि तहसील स्तरीय अधिकारियोे के पास अपने मूल पद के साथ साथ अन्य पद का भी अतिरिक्त प्रभार है। उनके द्वारा न तो अपने मूल पद वाले तहसील दिवस में प्रतिभाग किया जा रहा हेै और नही अतिरिक्त प्रभार वाले तहसील दिवस मे ंप्रतिभाग किया जा रहा है यह स्थित अति निन्दनीय है ।
उन्हांेने सभी जिला स्तरीय अधिकारियो को निर्देश की अपने अपने विभाग के सभी तहसील स्तरीय अधिकारियो को अपने स्तर से निर्देशित करें कि जिनके पास अपने पद के साथ साथ अन्य किसी पद का अतिरिक्त प्रभार है, वह तहसील स्तरीय अधिकारी अपने मूल पद वाले तहसील दिवसो में प्रतिभाग करे।साथ ही जिस तहसील दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी द्वारा की जाये उस तहसील दिवस मे समस्त जिलास्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी व्यक्तिगत रूप से प्रतिभाग करेगे। चाहे वह उनकी मूल पद वाली तहसील हो या अतिरिक्त प्रभार वाली तहसील हो।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस आयोजन की शासन की प्राथमिकता को देखते हुऐ निर्देशा का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
—–
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com