जनपद आगरा के लोकतंत्र सैनानी, जिन्होने देश में आपात कालीन अवधि (दिनांक 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक) में लोकतंत्र की रक्षा के लिए राजनैतिक रूप से सक्रिय रहते हुए संधर्ष किया एवं उसके फलस्वरूप मीसा/डी0आई0आर0 में कारागार मंें निरूद्ध रहे हो को ‘‘उ0प्र0लोकतंत्र सैनानियो को दिये जाने वाले सम्मान राशि सम्बन्धित नियमावली 2012 के अनुसार सम्मानित करने के लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र आमात्रित किये गये है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अजय चैहान ने बताया कि लोकतंत्र सैलानी उ0प्र0 का स्थायी निवासी हो और आपात काल के दौरान देश के किसी भी जेल मे मीसा/डी0आई0आर0 में निरूद्ध रहा हो। ऐसे व्यक्ति को यह सुविधा अनुमान्य नही होगी जो राजनैतिक कारणोे के अलावा अन्य किसी कारण से कारागार में निरूद्ध रहे हो। उन्होंने बताया कि यदि लोकतंत्र सैनानी की मृत्यु दिनांक 1 अप्रैल 2012 के पश्चात योजना लागू रहने की अवधि के दौरान हो जाए तो उसके उत्तराधिकारी को उक्त अवधि को सम्मान राशि दी जायेगी।
सहायक निदेशक सेवा योजन, क्षेत्रीय सेवा कार्यालय आगरा ने बताया है कि देश में आपात कालीन अवधि 25-6-1975 से 21-3-1977 के दौरान कारागार में निरूद्ध प्रदेश के राजनैतिक बंदियो द्वारा सम्मान राशि प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप व अन्य जानकारी क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय आगरा से प्राप्त की जा सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com