ऽ गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध आस-पास के जनपदों में है आपराधिक इतिहास
ऽ गिरफ्तार अपराधियों में चार के विरुद्ध दो दर्जन से अधिक मुकदमें हैं दर्ज
पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह के निर्देष पर जनपद की एस0ओ0जी0 टीम, पुलिस चैकी बॅधुआ प्रभारी संत षरण सिंह तथा थाना पुलिस कुड़वार की संयुक्त टीम ने पाॅच षातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की सात मोटर साइकिलें बरामद करने में सफलता पायी।पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक अलुकृता सिंह ने बताया कि जनपद में हो रही वाहनों की चोरी को दृष्टिगत रखते हुए चोरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक नगर वेद प्रकाष सिंह के निर्देषन में एस0ओ0जी0 प्रभारी अभिषेक सिंह व टीम पुलिस चैकी बॅधुआकला प्रभारी संत ष्षरण सिंह तथा कुड़वार थाने की पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम के अथक प्रयासों द्वारा दिनांक 07 अक्टूबर को हसनपुर क्रासिंग के पास ष्षातिर अपराधी जो वाहन चोरी करने का काम करते थे और लूट की घटनाओं को विभिन्न पड़़ोसी जनपदों में अंजाम देते हैं। 1.ष्षक्ति सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी हलियापुर थाना हलियापुर,2.राहुल सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी हारीमउ थाना जामों जनपद अमेठी,3. रविन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र उदय प्रताप सिंह निवासी किठाॅवा थाना रौनाही जनपद फैजाबाद, त्रिभुवन सिंह पुत्र राम नरेष सिंह निवासी मिर्जागढ़ थाना मोहनगंज जनपद अमेठी,5. रेहान खान पुत्र रहमत खान निवासी जगदीषपुर जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से सात अदद दो पहिया वाहन अपाची मोटर साइकिल, सी डी डिलक्स, स्पेल्ण्डर, बजाज प्लेटिनस, होण्डा साइन तथा दो स्पेण्डर प्लस मोटर साइकिल बरामद की गई। उक्त अपराधियों ने राहुल सिंह पुत्र लाल सिंह व रेहान खान पुत्र रहमत खान तथा षक्ति सिंह पुत्र सुखदेव सिंह नें थाना खण्डाया क्षेत्र चिरौरा जनपद फ्ैजाबाद में व्यापारी को गोली मार कर 24 हजार रू0 लूट की घटना कारित की है।इन अपराधियों में से षक्ति सिंह पुत्र सुखदेव सिंह के उपर सन 2000 से लेकर 2010 तक जनपद के कोतवाली नगर, हलियापुर तथा अन्य जनपदों में फैजाबाद, लखनउ, बाराबंकी तथा रायबरेली में 21 मुकदमें पंजीकृत हैं। राहुल सिंह पुत्र लाल सिंह के विरुद्ध जनपद अमेठी के थाना जगदीषपुर में चार मुकदमें, रविन्द्र सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह के विरुद्ध जनपद फैजाबाद के थाना रौनाही,खण्डासा में 07 मुकदमें पंजीकृत हैं। इसी तरह त्रिभुवन सिंह पुत्र राम नरेष सिंह के विरुद्ध जनपद अमेठी तथा लखनउ के विभिन्न थानों में कुल 10 अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने उक्त षातिर अपराधियों को जेल रवाना किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com