समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज जनता से भेंट कार्यक्रम के तहत आए सैकड़ों लोगों से भेंट की। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं, वृद्ध, अल्पसंख्यक तथा गरीब लोग थे। श्री यादव ने उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी और स्वयं आदेश कर उनका समाधान किया। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गरीबों, अल्पसंख्यकों और नौजवानों की कठिनाईयां दूर की जाएगी। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी और प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0यादव भी उपस्थित थे।
श्री यादव से मिलनेवालांे में आज कुछ ने स्थानान्तरण के आवेदन दिए तो कई ऐसे भी थे जो अपने क्षेत्र में हैण्डपम्प, पुल या सड़क की मांग करने आए थे। कुछ ऐसे भी मरीज थे जो इलाज की सुविधा चाहते थे। कुछ को आर्थिक मदद चाहिए थी।
लोक निर्माण, सिंचाई एवं सहकारिता मंत्री से मिलकर रामरती और शबाना (इटावा) ने जहाॅ अपनी गरीबी का दर्द बताया वहीं जरीना, लक्ष्मी और नीलम (फर्रूखाबाद) को गांव के दबंगों से परेशानी थी। रूपलाल, दर्शन और जमशेद (कानपुर) को स्थानान्तरण संबंधी समस्याएं थी तो कल्लू, नोखे, बदलू, सुबराती, शमीना (इलाहाबाद) इलाज के लिए मदद मांगने आई थी। मुजफ्फरनगर के रामस्वरूप, बिजनौर के रामराज सिंह और सीतापुर के चंद्रिका प्रसाद अपने गांवों तक सड़की मांग करने आए थे।
आज श्री शिवपाल सिंह यादव से तमिलनाडु के समाजवादी पार्टी नेताओं के प्रतिनिधि मण्डल ने भी भेंट की। श्री दामोदरन के नेतृत्व में तमिल नेताओं ने बताया कि तमिलनाडु में समाजवादी पार्टी की नीतियों के प्रति काफी उत्साह है और लोग पार्टी से जुड़ने को उत्सुक हैं। उन्होने श्री यादव को तमिलनाडु आने का निमंत्रण भी दिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com