विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक श्री अशोक सिंघल के भाई व पूर्व सांसद तथा पूर्व पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 श्री वी.पी.सिंघल के निधन के समाचार से भाजपा परिवार दुःखी है। श्री वी.पी. सिंघल के निधन पर प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने हार्दिकसंवेदना व्यक्त की है। स्व0 श्री सिंघल के निधन पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र, विनय कटियार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, केसरीनाथ त्रिपाठी, डा0 रमापति राम त्रिपाठी, सूर्यप्रताप शाही, वरिष्ठ नेता एवं सांसद लालजी टण्डन, डा0 नेपाल सिंह, प्रदेशउपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ला, राधेश्याम गुप्ता, धर्मपाल सिंह, रमापति शास्त्री स्वतंत्र देव सिंह, डा0 महेन्द्र सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, श्रीमती प्रेमलता कटियार, डा0 महेन्द्र पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह, रामनरेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री लल्लू सिंह,प्रदेश मंत्री आशुतोष टण्डन, संतोष सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह, हृदयनारायण दीक्षित, राजेन्द्र तिवारी, विजय बहादुर पाठक, डा0 मनोज मिश्र,कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, संगठन मंत्री अशोक तिवारी, पूर्व विधायक सुरेशश्रीवास्तव, सुरेश तिवारी, विद्यासागर गुप्त, कार्यालय सहप्रभारी चौ0 लक्ष्मणसिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव,सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, मनीष दीक्षित, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता,मैथलीशरण शुक्ल, वीरेन्द्र तिवारी, मनोहर सिंह, मान सिंह, राजीव मिश्रा, हीरो बाजपेई, कैप्टन चन्दन सिंह नेगी, गोपाल श्रीवास्तव आदि अनेक नेतागण ने अपनी शोक संवेदना में भाजपा नेतृत्व ने श्री सिंघल कोे एक कर्तव्यनिष्ठ लोकसेवक तथा हिन्दुत्व के प्रति सर्मपित व्यक्तित्व बताते हुए उनके निधन से व्याप्त रिक्तता को अपूरणीय बताया है तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति तथा उनके परिजनों को रिक्तता को सहन करने की शाक्ति देने की परमात्मा से प्रार्थना की है।
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com