साड़ी के लिये 183 लाख एवं कम्बल के लिये 48 लाख अभ्यर्थियों का चयन
उत्तर प्रदेश सरकार ने भूख मुक्ति एवं रक्षा गारण्टी योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे की 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को दो साड़ी एवं 65 वर्ष से अधिक महिला, पुरूष वृद्धजनों को एक कम्बल दिये जाने का निर्णय लिया है। लाभार्थियों की चयन सूची सभी जनपदों से मांगी गयी हैं, जिसके तहत अब तक 49 जिलों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की तथा 13 जनपदों के ग्रामीण क्षेत्र कीे सूची उपलब्ध हो गयी है।
यह जानकारी आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में पंचायती राज मंत्री श्री बलराम यादव ने गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को दो साड़ी एवं वृद्धजनों को कम्बल दिये जाने संबंधी मंत्रिमण्डल की उप समिति की समीक्षा बैठक में दी। उन्होंने बताया कि अब तक गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली 18 वर्ष से अधिक आयु की लगभग 183 लाख महिलाओं की सूची उपलब्ध हो गयी है, जिसमें 49 जिलों की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की तथा 13 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों कीे सूची प्राप्त हुई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन 13 जनपदांे से अभी सूची प्राप्त नहीं हुई है, उनसेे सूची शीघ्र प्राप्त कर ली जाये। उन्हांेने बताया कि इसी प्रकार 65 वर्ष से अधिक आयु की महिला एवं पुरूष वृद्धजनों जिन्हें एक-एक कम्बल दिया जाना है, लगभग 48 लाख पात्र व्यक्तियों की सूची भी प्राप्त हो गयी है।
श्री यादव ने समीक्षा बैठक में साड़ी एवं कम्बल के क्रय से संबंधित गठित टेक्निकल कमेटी की रिपोर्ट पर भी चर्चा करते हुए कहा कि साड़ी एवं कम्बल की लम्बाई, चैड़ाई, वजन, धागा, गुणवत्ता एवं मूल्य पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि टेक्निकल कमेटी के सदस्यों एवं आपूर्ति कर्ताओं को एक साथ बुुलाकर क्रय संबंधी सभी औपचारिकताएं 15 दिवस में पूर्ण कर लीे जायें ,ताकि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप इसका शीघ्र वितरण कराया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि बी0पी0एल0 सूची, बी0पी0एल0 कार्डधारक एवं अन्त्योदय कार्डधारक तथा रानी लक्ष्मीबाई पेंशन योजना के सभी पात्र लाभार्थियों का चयन किया जायें। तैयार की जा रही सूची में कोई पात्र व्यक्ति छूटने न पाये।
इस अवसर पर वस्त्र एवं रेशम उद्योग मंत्री श्री शिव कुमार बेरिया, दुग्ध विकास राज्य मंत्री श्री राममूर्ति, प्रमुख सचिव पंचायती राज श्री मनोज कुमार, प्रमुख सचिव वस़्त्र उद्योग श्री हरिराज किशोर सिंह, विशेष सचिव लघु उद्योग, वस्त्र उद्योग श्री विजय कान्त दुबे, निदेशक पंचायती राज श्री वी0पी0सिंह, उ0प्र0 राज्य हथकरघा निगम कानपुर के वरिष्ठ प्रबंधक आदि अधिकारियों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com