ऽ दो लोगों के विॅरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज
ऽ जनपद के पत्रकार पोस्ट मार्टम व अन्तिम संस्कार में रहे षामिल
धम्मौर। कार्यालय से घर मोटर साईकिल से वापस आ रहे एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता की पुरानी रंजिष के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पत्रकार के सिर में तीन गोलियाॅ दागी। प्रातः उनका ष्षव रवनिया मोड़ से 100 मीटर की दूरी पर सुनसान स्थान पर बरामद हुआ। थाना धम्मौर में अपराध क्रं0 संख्या 346/12 धारा 302 में अभियोग पंजीकृत करवाया गया है। थाना पुलिस ने षव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम तथा अन्तिम संस्कार में जनपद के पत्रकार उपस्थित रहे। थाना क्षेत्र धम्मौर के गाॅव करमचन्दपुर निवासी मनोज पाण्डेय उम्र 28 वर्ष एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता गुरुवार की रात 9.30 पर वे कार्यालय से घर वापस आ रहे थे कि रवनिया मोड़ से 100 मीटर की दूरी पर सुनसान स्थान पर पहले से घात लगाकर बैठे राकेष दुवे तथा हरिकेष दंुवे ने पत्रकार के सिर में पिस्टल तथा तमंचे से तीन गोलियाॅ दागी जिससे वह गिरकर वहीं ढेर हो गया। प्रातः सूचना पाकर पत्रकार आक्रोषित हो गये। थाना धम्मौर में दो लोगों के विरुद्ध हत्या करने का अभियोग पंजीकृत करवाया गया है। नगर के बस स्टेषन स्थित आजाद पार्क पर सार्य 6 बजे जनपद के सभी पत्रकार एकत्रित हुए तथा मोम बत्ती जलाकर मृतक पत्रकार की आत्मा की ष्षान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर परिजनों को दुःख सहने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईष्वर से कामना की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com