समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि गांधी जी ने रामराज का सपना देखा था जिसमें कोई दीन दुःखी न हो, गरीबी-अमीरी की खाई न हो और किसी के प्रति अन्याय न हो। समाजवादियों ने गांधीजी के रास्ते को अपनाया। इस रास्ते पर चलकर ही खुशहाली आएगी। अन्याय, शोषण और विषमता से मुक्ति मिल सकेगी।
श्री यादव आज पार्टी मुख्यालय, 19-विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में गांधी-शास्त्री जयंती एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक महासचिव कपिलदेव सिंह की पुण्यतिथि पर एकत्र कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर वरिष्ठ मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, स्वतंत्रता सेनानी कैप्टन अब्बास अली, पूर्व साॅसद श्री रामनरेष कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, राज्यमंत्री श्री मानपाल सिंह, श्री राममर्ति वर्मा, शारदा प्रताप शुक्ला, रविदास मेहरोत्रा तथा राजेश दीक्षित भी उपस्थित थे।
श्री मुलायम सिंह यादव ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण के पश्चात कहा कि गांधी जी के रास्ते पर समाजवादियों ने ही चलने का संकल्प लिया था। डा0 लोहिया और जेपी ने गांधी जी के रास्ते पर चलते हुए सादगी और फिजूलखर्ची का विरोध किया। उन्होने कहा समाजवादी पार्टी की प्रदेश में बहुमत की सरकार बनी है। इच्छा है कि यह देश में एक आदर्श सरकार बने।
श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कन्या विद्याधन, बेकारी भत्ता देने की पहल की जिसका अनुसरण बिहार और मध्य प्रदेश में किया गया है। किसानों के लिए टयूबवेल और नहर का पानी मुफ्त दिया जाएगा। समाजवादी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में जो वायदे किए गए उन्हें पांच साल के बजाए दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होने कहा मुस्लिमो की दशा दलितों से भी ज्यादा बदतर है। सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्टे लागू नहीं की जा रही है जबकि उनका गठन प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने ही किया था। उन्होने कहा कि 6दिसम्बर,1992 को बाबरी मस्जिद गिरा देने की आशंका से हमने तब दो दिन पूर्व राष्ट्रपति जी को भी अवगत करा दिया था। इस काण्ड से देश में एकता को धक्का लगा। इस लड़ाई को भी समाजवादियों ने ही लड़ा है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि शास्त्री जी गरीबी से निकलकर प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुॅचे। उन्होने जय जवान जय किसान का नारा दिया था। स्व0 कपिलदेव सिंह की समाजवादी पार्टी के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका थी। वे इसके पहले प्रमुख महासचिव भी थे। इस मौके पर सर्वश्री कबीर आलम, पारसनाथ यादव एवं सियाराम यादव ने गीत प्रस्तुत किए।
आज के कार्यक्रम में सर्वश्री राज किशोर मिश्र, जयप्रकाश अंचल, फिदा हुसैन अंसारी, गोपीनाथ वर्मा, मुजीबुर्रहमान बबलू, विजय सिंह यादव, धर्मानन्द तिवारी, इंदिरा जायसवाल, श्रीमती माला द्विवेदी, मो0 एबाद, डा0 आशालता सिंह, डा0 सुरभि शुक्ला, मो0 उस्मान, शाहिन फातिमा, जरीना उस्मानी, प्रदीप शर्मा, चंद्रिका पाल, गजेन्द्र मलिक,जवाहरलाल साहू, मुदस्सिर हसन, श्रीमती कुसुम शर्मा, राम सागर, जलाल अकबर, अखिलेश पटेल, ताराचन्द्र, श्रीमती अर्चना राठौर, डा0 अल्पना बाजपेयी, नरेन्द्रमणि त्रिपाठी, वीर सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com