मंत्री ने आगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया
आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समय से मानदेय भुगतान के निर्देश
मृतक आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दुर्घटना बीमा राशि का तत्काल भुगतान करने के निर्देश- रामगोबिन्द चौधरी
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मन्त्री श्री रामगोबिन्द चौधरी ने हाल ही में फिरोजाबाद से लखनऊ आ रही बस के कानपुर में दुर्घटना होने के कारण तीन आगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मुत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को मृतक आगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बीमा धनराशि का भुगतान तत्काल कराने के निर्देश दिये। साथ ही घायल अन्य महिलाओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये यह भी निर्देश दिये कि प्रशासनस्वास्थ्य विभाग उनका नि:शुल्क उपचार कराये।
इसके अलावा आज यहा उ0प्र0 आगनबाड़ी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री गिरीश पाण्डेय ने पूर्व से लमिबत समस्याओं के संबंध में भेंट की। मंत्री ने कहा कि आगनबाड़ी कार्यकत्रियों का समय से मानदेय का भुगतान किसी भी स्तर पर लमिबत नहीं रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि अगर आगनबाड़ी कार्यकत्रियों के उत्पीड़न की कहीं से भी शिकायत आती है तो संबंधित कर्मचारीअधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न जनपदों से जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यकत्रियों को अकारण हटाये जाने की शिकायत पर संघ को आश्वस्त किया की शीघ्र ही संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
इसके साथ ही श्री पाण्डेय ने बेसिक शिक्षा मंत्री को कतिपय मुख्य सेविकाओं एवं अन्य कर्मियोंअधिकारियों की शिकायतों से संबंधित ज्ञापन भी दिया, जिसपर उन्होंने जाच के आदेश दिये। संघ के अध्यक्ष ने मंत्री को अश्वस्त किया कि कार्यकत्रिया अपने पूरे मनोयोग से शासन की अपेक्षा के अनुरूप केन्द्रों का संचालन करेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com