- अब वृद्धावस्था, विधवा एवं विकलांग पेंशन एवं सभी आवश्यक प्रमाण पत्र जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से ही उपलब्ध होंगे
- जन कल्याणकारी शिविर आयोजित
- 47 विकलांगजनों को ट्राइसाइकिल, 7 को व्हील चेयर, 10 को कान की मशीन एवं 10 को बैशाखी वितरिण की गर्इ
प्रदेश सरकार ने छ: गावों पर एक जनसेवा केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है। अब वृद्धविधवाविकलांग व्यकितयों को उन्हीं सेवा केन्द्रों के माध्यम से पेंशन का वितरण होगा। इसके साथ ही अब पारिवारिक लाभ योजना, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं विकलांगता प्रमाण पत्र भी इन जन सेवा केन्द्रों पर ही बनाये जायेगें।
यह बात प्रदेश के राज्यमंत्री जन्तु उधान एवं लखनऊ के प्रभारी मंत्री डा0 शिव प्रताप यादव ने आज लखनऊ जनपद के माल विकास खण्ड पर सोसल सेक्टर की योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को उपकरण पेंशन वितरण हेतु आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो वादा किया था, उसको तत्परता से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि आपने नवजवान एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री के हाथों में कमान सौपी है धैर्य रखिये जारे वादे जो जनहितकारी हैं, पूरे किये जायेंगे।
डा0 शिव प्रताप यादव ने आयोजित शिविर के माध्यम से 112 वृद्ध एवं विधवा लाभार्थियों को बुलाकर पेंशन के चेक वितरित किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ कोर्इ ज्यादती हुयी हो तो वह अपनी बात मुझसे कह सकता है, उसपर तुरन्त कार्यवाही होगी।
जन्तु उधान राज्यमंत्री ने कहा कि आज आप सबों के बीच विकलांग भार्इ, बहन एवं बच्चे मौजूद हैं, इन्हें आप सबके संरक्षण से ही सम्मानजनक जीवन जीने एवं आत्मविश्वास की भावना जागृत करने में मदद मिलेगी। उन्होंने शिविर में आये सभी 47 विकलांगजनों को ट्राइसाइकिल, 07 को व्हील चेयर, 10 को कान की मशीन एवं 10 लोगों को वैशाखी वितरित की। उन्होंने उपसिथत जन समुदाय को बताया कि विकास में बिजली के कारण समस्यायें उत्पन्न हो रही हंै, उसके लिये मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा छोटी-छोटी परियोजनाओं के लगाने पर विचार किया गया है। शीघ्र ही बिजली की पर्याप्त व्यवस्था प्रदेश में हो जायेगी।
शिविर में मलिहाबाद क्षेत्र की सांसद मा0 सुशीला सरोज, विधायक श्री रावत जी, सी0डी0ओ0 लखनऊ एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com