ग्रामसभा की भूमि पर तालाबपोखरोंचारागाह एवं कबि्रस्तान भूमि पर अवैध कब्जाअतिक्रमण हटाने के संबंध में शिकायत प्राप्त कर समयबद्ध रूप से जांच की कार्यवाही करने एवं जांच की कार्यवाही पूर्ण कर के जांच आख्या मा0 उच्च न्यायालय शपथ पत्र के माध्यम से दाखिल किये जाने हेतु प्रमुख सचिव राजस्व की अध्यक्षता में बहुसदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन, राजस्व अनुभाग-2 लखनऊ, दिनांक 6 सितम्बर, 2012 के अनुपालन में जिलाधिकारी अजय चौहान ने बताया कि समिति में अध्यक्ष-प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग, उ0प्र0 शासन, सदस्य संयोजक-आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद, उ0प्र0 लखनऊ, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 व्दारा नामित सदस्य (जो आर्इ0जी0 स्तर से निम्न न हो) तथा प्रमुख सचिव न्याय एवं विधि परामर्शी उ0प्र0 शासन व्दारा नामित सदस्य (जो विशेष सचिव एवं अपर विधि परामर्शी स्तर से निम्न न हो) को नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्रामसभाओं के तालाबपोखरचारागाह एवं कबि्रस्तान की जमीन पर अवैध कब्जेअतिक्रमण की सूचना जन साधारण कलेक्टे्रट सिथत अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कार्यालय में लिखित रूप से प्रेषित करें ताकि प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध रूप से समिति के सदस्य संयोजकआयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उ0प्र0 लखनऊ को प्रेषित की जा सकेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com