Categorized | कारोबार

गूगल इंडिया ने गेटइट को एसएमई साझीदार के रूप में नियुक्त किया

Posted on 29 September 2012 by admin

गेटइट इंफोसर्विसेज, देश की अग्रणी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी, ने गूगल इंडिया के साथ अग्रणी एसएमई पार्टनर के रूप में गठबंधन की घोषणा की है। इस गठबंधन के अंतर्गत गेटइट छोटे और मंझोले आकार के उद्यमियों की डिजिटल विज्ञापन संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करेगी तथा गूगल ऐडवर्ड्स उत्पादों की मार्केटिंग करेगी। इन उत्पादों को छोटे एवं मझोले आकार की कंपनियों की आवश्यकतानुसार विकसित कर लाॅन्च किया जाएगा, जिससे कि इन कंपनियों के डिजिटल कैंपेन को प्रबंधित किया जा सकेगा।

गूगल और गेटइट के बीच का यह गठबंधन भविष्य में इस क्षेत्र की कंपनियों को संपूर्ण विक्रय एवं विपणन समाधान उपलब्ध कराने के साथ-साथ डिजिटल कैंपेंन्स को पूरी तरह से क्रियान्वित भी करेगा। इस व्यावसायिक भागीदारी में गेटइट की अहम् भूमिका होगी, क्योंकि गेटइट के पास 1,000 से अधिक लोगों की टीम है और इसने देशव्यापी स्तर पर अपनी पहुंच बना रखी है और इसका सीधा लाभ एसएमई क्षेत्र की कंपनियों को होगा। साथ ही साथ यह गठबंधन गूगल को अधिक से अधिक संख्या में भारतीय एसएमई को आकर्षित करने में सक्षम बनाएगा, जो अपने व्यवसाय के आॅनलाइन प्रचार-प्रसार के लिए इससे जुड़ेंगे और उसे गूगल के ऐडवर्ड्स उत्पाद के माध्यम से लीड उपलब्ध करायेंगे।

इस गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए गेटइट इंफोसर्विसेज प्रा. लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सिद्धार्थ गुप्ता ने कहा, ‘‘ गेटइट के लिए विगत कुछ वर्ष काफी रोमांचकारी रहे हैं, क्योंकि इस अवधि में हमने स्वयं को एक डिजिटल कंपनी में परिवर्तित कर लिया है और गूगल के साथ यह गठबंधन भी बिल्कुल उचित समय पर हुआ है। हमारे पास देशव्यापी स्तर पर 1000 से अधिक एसएमई ग्राहक हैं और हम उनके लिए लाभकारी गूगल उत्पादों की पेशकश करेंगे। भारतीय परिदृश्य में एसएमई एक-दूसरे से बात कर व्यवसाय करने को प्राथमिकता देते हैं और उनके साथ निकटता से कार्य करते हुए हम गेटइट बंडल्स के अतिरिक्त उन्हें गूगल ऐडवडर््स के सर्वोत्तम लाभों की भी पेशकश करेंगे।‘‘

इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए गूगल इंडिया के चैनल सेल्स प्रमुख श्री कार्तिक तनेजा ने कहा, ‘‘भारत में गेटइट को अपना प्रमुख एसएमई पार्टनर बनाने की घोषणा करते हुये हमें बेहद खुशी हो रही है। गेटइट की पहुंच 80 शहरों में हैं और इसने एसएमई क्षेत्र में अपनी सुदष्ढ़ उपस्थिति दर्ज करा रखी है। हमें पूरा भरोसा है कि गेटइट के साथ मिलकर हम एसएमई को अपनी सेवायें प्रदान करने और उन्हें इंटरनेट विज्ञापन का लाभ प्रदान करने में सक्षम हो पायेंगे।

एसएमई चैम्बर्स आॅफ इंडिया के अनुसार, भारत के औद्योगिक उत्पादन में एसएमई का योगदान 45 प्रतिशत और निर्यात में 40 प्रतिशत हैै। एसएमई क्षेत्र में तकरीबन 60 मिलियन कर्मचारी कार्यरत हैं और प्रतिवर्ष 1.3 मिलियन रोजार इस क्षेत्र में उत्पन्न होते है। इससे स्पष्ट है कि एसएमई भारतीय की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रहे हैं। गेटइट अपने येलो पेजेज के साथ तकरीबन 25 वर्षों से भारतीय एसएमई को सेवायें प्रदान कर रहा है। गेटइट के साथ 30 लाख से अधिक एसएमई पंजीकृत हैं  और प्रतिवर्ष 1.5 मिलियन से अधिक सम्पर्क एसएमई के साथ स्थापित किये जाते हैं। इन सभी विशेषज्ञता के साथ गेटइट गूगल को एसएमई की तेजी से बढ़ती संभावनाओं का लाभ प्रदान करने में मदद करेगा।

गेटइट इंफोसर्विसेज(प्रा.) लिमिटेड के विषय में
गेटइट इंफोसर्विसेज, भारत की अग्रणी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी है जो स्थानीय सर्च, वर्गीकृत विज्ञापनों, माइक्रो कम्युनिटीज, डील्स इत्यादि के लिये एक मंच की पेशकश करती है। कंपनी भाारत के 100 से अधिक देशों में परिचालन करती है और विभिन्न श्रेणियों में एसएमई के लिये गुणवत्तायुक्त सूचनायें उपलब्ध कराती है। प्रतिमाह 5 मिलियन से भी अधिक उपभोक्ता विभिन्न सेवाओं के आपूर्तिकर्ताओं से जुड़ने, तथा उत्पादों व सेवाओं की बिक्री/खरीदी के लिये गेटइट की सेवाओं की लाभ उठाते हैं।
गेटइट भारत में स्थानीय सर्च के लिये अग्रणी मोबाइल ऐप्पस प्रदाता है, जिसके उपयोगकर्ताओं की संख्या 1.5 मिलियन से भी अधिक है। यूजर्स विभिन्न उपकरणों/मंचों पर इस ऐप्पस का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें आइओएस, ब्लैकबेरी, सिम्बियन, जावा, एंड्रायड और विंडोज फोन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त इसकी एक 24ग्7 वाॅयस सर्विस भी है, उपभोक्ता किसी भी प्रकार की खरीदी/ बिक्री के लिये 44444444 पर काॅल कर सकते हैं।
गेटइट 25 वर्षों से भी अधिक समय से भारतीय एसएमई को सेवायें प्रदान कर रहा है और गुणवत्तायुक्त सूचनायें प्रदान कर तथा नये उपभोक्ता उपलब्ध कराकर उनके कारोबार के विकास में मदद कर रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in