त्यौहारी सीजन के लिए आध्यात्मिक ज्वैलरी
खुशियां मनाने के लिए त्यौहारों से बढ़कर कुछ नहीं होता! भारत में आध्यात्मिक ज्वैलरी के क्षेत्र में अग्रणी औरा ने आध्यात्मिक पेंडेंट्स का पंचधातु कलेक्शन पेश किया है। इन आध्यात्मिक पेंडेंट्स में पांच सबसे पवित्र तत्वों को संजोया गया - भूमि (पृथ्वी), तेज (अग्नि), जल (पानी), वायु (हवा) तथा आकाश (आसमान)।
पंचधातु के बने ये पेंडेंट, सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ते से बनाए गए हैं, जिन्हें गणेश, शिव, लक्ष्मी, कृष्ण और सूर्य, इन पांच देवताओं का आशीर्वाद प्रदान करने के लिए संयोजित किया गया है। सोना, रवि और गुरू से संबंधित है, चांदी चंद्रमा से, तांबा सूर्य से, पीतल मंगल से और जस्ता केतु से संबंधित हैं। नवग्रह के बहुमूल्य रत्नों से सुसज्जित ये पेंडेंट्स, पहनने वाले को अच्छे स्वास्थ्य और सौभाग्य का वरदान देते हैं।
पंचधातु कलेक्शन का एक-एक डिजाइन खुद में धार्मिक खासियत संजोए है। पंचधातु पेंडेंट्स के नाम हैं - देवी लक्ष्मी के लिए पùमालिनी, भगवान शिव के लिए बिल्वप्रिय रूद्र, भगवान कृष्ण के लिए तुलसी नारायण, भगवान सूर्य के लिए रक्तभुज भास्कर, भगवान गणेश के लिए रक्त हेराम्ब, तथा भगवान गणेश के लिए शुभ्र गणेश, जो कि प्लेटिनम से बना है।
श्री विजय जैन, सीईओ तथा डाॅयरेक्टर, औरा, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, ‘‘हर साल औरा, आध्यात्मिक ज्वैलरी की नई श्रृंखला लांच करते हैं जो गहरे धार्मिक और सांस्कृतिक महत्त्व वाली होती है। आध्यात्मिक ज्वैलरी की यह हमारी 16वीं श्रृंखला है। जहां यह कांसेप्ट एक ओर परम्पराओं से जुड़ा है, वहीं इसके डिजाइन एकदम आधुनिक अंदाज लिए हुए हैं, जिससे ये हर उम्र के लोगों का मन मोह लेते हैं। इन पेंडेंट्स को काफी अनुसंधान करने के बाद बनाया गया है जो पहनने वाले को सुख-शांति, अच्छा स्वास्थ्य और यश दिलाते हैं।’’
औरा का आध्यात्मिक पेंडेंट्स का पंचधातु कलेक्शन, कलेक्शन के हर पेंडेंट की खासियत बयां करने वाली पुस्तक ‘पोथी’ के साथ खूबसूरती से पैक किया गया है। यह पोथी, अपने-आप में जानकारियों का खजाना है जिसमें ये ज्वैलरी पहनने वाले को जीवन पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाले श्लोक भी दिए गए हैं। औरा के आध्यात्मिक पेंडेंट्स के पंचधातु कलेक्शन की कीमत रू. 20,000 से शुरू होती है और यह लखनऊ में सभी औरा डायमंड बुटीक्स पर उपलब्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com