उत्तर प्रदेश के नगर विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री मोहम्मद आज़म खां ने डाॅ0 वजाहत हुसैन रिज़वी द्वारा लिखित तथा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित ’अली जव्वाद जै़दी: एक मोनोग्राफ’ पुस्तक का विमोचन आज यहाँ किया।
श्री आज़म खां ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पद्मश्री अली जव्वाद जै़दी प्रदेश के जाने-माने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने के साथ-साथ अव्वल दर्जे के शायर व प्रतिष्ठित साहित्यकार भी थे। उन्होंने उनकी साहित्यिक खिदमात का जिक्र करते हुए कहा कि श्री जै़दी ने सैकड़ों ऐसी किताबें लिखीं, जिनकी प्रासंगिकता आज भी कायम है।
श्री आज़म खां ने कहा कि श्री जै़दी सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक ’नया दौर’ के संस्थापक सम्पादक थे। उन्होंने कहा कि ’नया दौर’ के वर्तमान सम्पादक डाॅ0 वजाहत हुसैन रिज़वी ने अपने इस मोनोग्राफ में श्री जैदी के जीवन एवं उनकी साहित्यिक गतिविधियों को बड़े सलीके से पेश किया है।
नगर विकास मंत्री ने डाॅ0 वजाहत हुसैन रिज़वी को इस कृति की रचना पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि श्री रिज़वी ने नया दौर के करीब दस विशेषांक प्रकाशित किए। इनमें मौलाना मोहम्मद अली जौहर विशेषांक बहुत लोकप्रिय हुआ। उन्होंने डाॅ0 रिजवी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक कुशल सम्पादक होने के साथ ही साथ एक अच्छे साहित्यकार भी हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com