ऽ आगरा से लखनऊ एक्सप्रेस-वे (ग्रीन फील्ड) परियोजना को पी.पी.पी. के आधार पर लागू करने का फैसला।
ऽ शीरा नीति में संशोधन-अवशेष शीरे का हो सकेगा निस्तारण।
ऽ उन्नतिशील प्रजातियों के प्रमाणिक बीजों पर अनुदान देने की योजना लागू करने का फैसला।
ऽ जनपद इटावा के सैफई में पुरूष स्पोर्टस काॅलेज की स्थापना को मंजूरी।
ऽ गांधी जयंती के अवसर पर खादी वस्त्रों में 10 प्रतिशत की छूट को मंजूरी।
ऽ अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को कक्षा 10 के बाद छात्रवृत्ति सीधे उनके बैंक खातों में जमा करने का निर्णय।
ऽ घाटमपुर में 2000 मेगावाॅट तापीय विद्युत परियोजना के लिए नेवेली लिग्नाइट कार्पोरेशन और यू.पी. राज्य विद्युत उत्पादन निगम के बीच एम.ओ.यू. पर अनुमोदन।
ऽ बुन्देलखण्ड तथा विंध्य क्षेत्र में सिंचाई जल उपयोग बढ़ाने की योजना लागू करने का फैसला।
ऽ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों को बायोमीट्रिक स्मार्ट कार्ड व उचित दर विक्रेता पीओएस मशीन उपलब्ध कराने का फैसला।
ऽ नवसृजित जनपदों में जिला योजना समिति को गठित करने, पुनगर्ठित जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्धारण तथा जनपदों के नाम परिवर्तित करने के लिए उत्तर प्रदेश जिला योजना समिति नियमावली 2008 में संशोधन प्रस्ताव स्वीकृत।
ऽ प्रसंस्कृत तिल के निर्यात प्रोत्साहन के लिए उत्तर प्रदेश प्रसंस्कृत तिल निर्यात नीति अगले 5 वर्षों तक लागू किए जाने का फैसला।
ऽ निजी क्षेत्र में स्थापित पाॅलीटेक्निक संस्थाओं में प्रवेश से सम्बन्धित नीति निर्धारण का प्रस्ताव स्वीकृत।
ऽ नर्सिंग स्कूलों के सुदृढ़ीकरण के लिए केन्द्र पुरोनिधानित योजना के तहत ए.एन.एम. तथा जी.एन.एम. प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने का फैसला।
ऽ उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक द्वारा नाबार्ड से ऋण आदि लेने के लिए नाबार्ड के पक्ष में 4100 करोड़ की शासकीय गारण्टी स्वीकृत।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com