भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के छात्र-छात्राओं के लिये संचालित पूर्व दशम् छात्रवृत्ति योजना के तहत् आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर कर दी गयी है। पूर्व में यह तिथि 31 अगस्त निर्धारित थी। साथ ही इस योजना के तहत प्रस्ताव भेजने की भी तिथि बढ़ाकर 30 अक्टूबर, 2012 निर्धारित की गयी है।
प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों एवं जि़लाधिकारियों को इस संबंध में प्रेषित एक परिपत्र में अल्पसंख्यक कल्याण सचिव श्रीमती लीना जौहरी ने इन अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे बढ़ी हुयी अंतिम तिथि के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें और अल्पसंख्यक समुदाय के अधिक से अधिक पात्र छात्र-छात्राओं से इस योजना के तहत आवेदन कराये जाने का प्रयास अपने स्तर से भी सुनिश्चित करायें।
श्रीमती जौहरी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदायों के कक्षा-1 से 10 तक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। यह योजना 75 प्रतिशत केन्द्रांश व 25 प्रतिशत राज्यांश के आधार पर चलाई जा रही है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में केन्द्रांश के रूप में 25720.4025 लाख रूपये तथा राज्यांश के रूप में 8573.4675 लाख रूपये अर्थात् कुल 34293.87 लाख रूपये की व्यवस्था की गयी।
सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण ने यह भी बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना तथा मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत भी आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर आगामी 30 अक्तूबर किये जाने का लिखित अनुरोध राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार से किया गया है, ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्रायें इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com