उत्तर प्रदेश में वर्षा के कारण उत्पन्न बाढ़ की स्थिति से प्रदेश के 15 जनपदों की 43 तहसीलोें के 1030 ग्रामांे की लगभग 6.83 लाख जनसंख्या प्रभावित हुई है। प्रभावित लोगों को 4 करोड़ 27 लाख 59 हजार रुपये की धनराशि अनुग्रह सहायता के रूप में वितरित की जा चुकी है।
यह जानकारी आज यहाँ प्रदेश के राहत आयुक्त श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 147 राहत शिविरों के माध्यम से बाढ़ पीडि़तों को सहायता पहुंचाई जा रही है। इन राहत शिविरों में 15621 व्यक्ति पहुंचाए जा चुके हैं। राहत कार्यों में 1858 नावों का प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा 44 पशु राहत शिविर स्थापित कर 12000 से अधिक पशुओं को शिविरांे अथवा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।
राहत आयुक्त ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं के वितरण में अब तक 3520.95 कुंतल चावल/लइया, 390.20 कंुतल गेहूँ/आटा, 163.22 कुंतल चना/दाल, 188.69 कुंतल नमक/गुड़ 5758 मीटर पालीथीन/त्रिपाल, 160 कुंतल भूसा, 40331 लीटर मिट्टी का तेल, 1730 कुंतल आलू 756527 लंचपैक, बिस्कुट, पानी के जेरीकेन बाल्टी, मग इत्यादि वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में बाढ़ के कारण लगभग 117.14 करोड़ रुपये की क्षति हुई है। इसमें 99.69 करोड़ की सार्वजनिक सम्पत्ति शामिल है। राहत आयुक्त ने बताया कि 8 करोड़ हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बोयी गये फसल को हानि पहुंची है। फसल हानि का अनुमानित मूल्य 6.74 करोड़ रुपये है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com