ऽ शत-प्रतिशत शुद्ध एवं फोटोयुक्त मतदाता सूची बनाने का प्रयास।
ऽ निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण हेतु राजनैतिक दलों को नामावली पुनरीक्षण में पूर्ण सहयोग एवं अधिक से अधिक पोलिंग बूथ एजेन्ट बनाने की अपील
उमेश सिन्हा, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0।
निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के संबंध में चर्चा करने, सूझाव आमंत्रित करने एवं अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने के लिए उन्हे प्रोत्साहित करने हेतु आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय दलो के अध्यक्ष/प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गयी।
इस बैठक में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा द्वारा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में एक प्रस्तुति दी गई जिसमें उन्होंने इस विषय के प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे भारतीय नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हो या 1 जनवरी, 2013 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो वे मतदाता बनने के पात्र है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त मतदान केन्द्र पर नये मतदाताओ के पंजीकरण के लिए आगामी 7, 14 व 21 अक्टूबर, 2012 को एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मतदाता बनने हेतु आॅनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था की गयी है जो इन्टरनेट पर www.ceouttarpradesh.nic.in वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है। आवेदन करने के पश्चात आवेदन कर्ता प्रिन्ट आउट की एक प्रति हस्ताक्षरित कर जिला निर्वाचन कार्यालय को डाक के माध्यम से भेजें या अपने बूथ लेबिल अधिकारी को दे दें अथवा तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्र में जमा कर दें। इसकी एक प्रति अपने पास भी रखें एवं बूथ लेबल अधिकारी के भ्रमण/सत्यापन पर उसे दिखा दे। आॅनलाइन आवेदन में मोबाइल नम्बर देना आवश्यक है जिससे उस व्यक्ति के आवेदन की स्थिति की सूचना एस0एम0एस0 द्वारा दी जा सके। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर, 2012 से 31 अक्टूबर, 2012 तक मतदाता आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे जिसके सत्यापन के बाद प्रक्रिया पूरी कर 5 जनवरी, 2013 से 25 जनवरी, 2013 के बीच सभी मतदाता फोटो पहचान पत्र बूथ लेबल अधिकारी अथवा मतदाता पंजीकरण केन्द्र के माध्यम से वितरित किये जायेंगे।
श्री सिन्हा ने बताया कि मतदाता सूची 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2012 के मध्य सभी केन्द्रो पर देखने के लिए उपलब्ध रहेगी साथ ही मतदाता वेबसाइट पर भी अपना नाम आसानी से देख सकेगा। इसके अतिरिक्त मतदाताओं की सुविधा के लिए टौल-फ्री हेल्पलाइन नम्बर-1800-180-1950 उपलब्ध है जिस पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं तथा अपनी समस्या का निराकरण कर सकते है।
श्री सिन्हा ने राजनैतिक दलो से अधिक से अधिक बूथ लेवल एजेन्ट बनाने की अपेक्षा की ताकि शत् प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को मतदाता बनाने में सहायता मिल सके साथ ही निर्वाचन नामावली का सही पुनरीक्षण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि मतदाता पंजीकरण, मतदाता नाम में आपत्ति या किसी प्रविष्टि को शुद्ध कराने, विधान सभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ परिवर्तन तथा विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए फार्म पोलिंग बूथ तथा तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों अथवा वेबसाइट से डाउनलोड कर प्राप्त किये जा सकते है एवं संबंधित केन्द्रों पर जमा किये जा सकते है।
उन्होंने कहा सेना एवं अन्य सशस्त्र बलों में कार्यरत कार्मिक एवं उनकी पत्नी यदि उनके साथ रह रही हैं तो वह अपने मूल निवास स्थान से संबंधित विधानसभा क्षेत्र में सर्विस मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण करा सकते हैं और अपने किसी रिश्तेदार/अन्य व्यक्ति को जो 18 वर्ष की आयु का हो अपने प्राक्सी के रूप में नामित कर सकते हैं। राजनैतिक दलों द्वारा इस व्यवस्था की सराहना की गयी।
कुछ राजनैतिक दलों ने मतदान प्रक्रिया व नियमो को सुस्पष्ट रूप से अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिये विस्तृत प्रचार करने पर जोर दिया जिसपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपनी सहमती व्यक्त की।
बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों क्रमशः भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी तथा नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों सहित श्री रमेश चन्द्र राय, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com