भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक नगर कार्यालय कैसरबाग पर महानगर संयोजक मनोहर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी जिसमें पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी।
बैठक में महानगर संयोजक मनोहर सिंह ने कहा कि 25 सितम्बर को पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती है। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर की ओर से पंडित दीनदयाल जी की जयन्ती की पूर्व संन्ध्या पर दिनांक 24 सितम्बर को सायंकाल 5 प्रदेश कार्यालय पर जनसंघ काल के पार्टी के वरिष्ठत्तम कार्यकर्ताओं तथा 1990 के पूर्व के जिलाध्यक्षों का सम्मान समारोह आयोजित किया है। प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बापजेई तथा लखनऊ के सांसद लालजी टण्डन अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करेंगे। पण्डित जी की जयन्ती के अवसर पर दिनांक 25 सितम्बर को प्रातः 9 बजे दीनदयाल स्मृतिका चारबाग पर माल्यर्पण का भी कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण पंडित जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। बैठक में पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा कि पार्टी ने जनसंघ काल के कार्यकर्ताआंे का सम्मान करने का निर्णय लिया है। पार्टी उन सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगी जिन्होंने जनसंघ काल से लेकर अभी तक भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने में अपनी निर्णायक भूमिका निभाई है। भारतीय जनता पार्टी जब भी सत्ता शिखर तक पहुंची है उन्ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के खून पसीने की मेहनत के बल पर पहुंची है। हम ऐसे कार्यकर्ताओं को कभी भूल नही सकते।
बैठक में महानगर संयोजक मनोहर सिंह, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह, मान सिंह, रमेश तूफानी, अंजनी श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, मुकेश शर्मा, सुनील मिश्रा, अनुराग मिश्रा अन्नू, कपिल सोनी, रजनीश गुप्ता, आनन्द द्विवेदी, विष्णु गर्ग, रंजाीत यादव, बीना गुप्ता, श्यामजाीत सिंह, संजय अवस्थी, पी.एन. पाण्डेय, मान सिंह यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com