उत्तर प्रदेश सरकार ने पीपीपी मोड पर नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन की योजना के लिए 2012-13 में प्रथम चरण के अधीन 17 नगर निकायों का चयन किया है, जिनमें 01 नगर निगम व 16 नगर पालिका परिषद शामिल हैं।
प्रमुख सचिव नगर विकास श्री प्रवीर कुमार ने निदेशक सीएण्डडीएस, उ0प्र0 जल निगम को इस सम्बन्ध में परिपत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि चयनित निकायों में राज्य सेक्टर के अन्तर्गत पीपीपी मोड पर साॅलिड वेस्ट मैनेजमेण्ट परियोजना के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक प्रस्ताव/डीपीआर तैयार कराकर अविलम्ब शासन को उपलब्ध करायें। उन्होंने परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक भूमि की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये हैं।
प्रथम चरण में जिन निकायों में यह योजना लागू होनी है उनमें नगर निगम सहारनपुर व नगर पालिका परिषद, अमरोहा, रामपुर, देवबन्द, सहसवान, वृन्दावन, एटा, छिबरामऊ, मऊरानीपुर, महोबा, भदोही, अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मुबारकपुर, हसनपुर, तथा खुर्जा शामिल हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com