जनपदों में आयोजित होने वाले तहसील दिवस के सफल संचालन और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेष शासन ने विभिन्न अधिकारियों को मण्डल आवंटित कर दिए हैं। यह अधिकारी अपने-अपने आवंटित मण्डलों में तहसील दिवस के अवसर पर निरीक्षण करेंगे तथा शासन द्वारा जारी चेक लिस्ट के आलोक में अपनी जांच आख्या प्रमुख सचिव राजस्व को प्रत्येक माह की 05 तारीख तक उपलब्ध करा देंगे। प्रमुख सचिव, राजस्व विभागीय टिप्पणी के साथ निरीक्षण और जांच रिपोर्ट प्रत्येक माह की 15 तारीख तक मुख्य सचिव के अवलोकनार्थ प्रस्तुत करेंगे।
शासन द्वारा जिन अधिकारियों को मण्डल आवंटित किये गये हैं, वे इस प्रकार हैं। आगरा, मण्डल सचिव उद्यान श्री राजन शुक्ला को, अलीगढ़ मण्डल सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री जितेन्द्र कुमार को, इलाहाबाद मण्डल सचिव लोक निर्माण श्री संजीव कुमार को कानपुर मण्डल सचिव, नागरिक सुरक्षा श्री चन्द्र भानु को, गोरखपुर मण्डल सचिव, वाह्य सहायतित परियोजना विभाग श्री भुवनेष कुमार को, चित्रकूट मण्डल सचिव अवस्थापना तथा औद्योगिक विकास श्री संजय प्रसाद को, झांसी मण्डल सचिव भाषा विभाग श्री आर0 रमेष कुमार को आवंटित किया गया है। इसी प्रकार देवीपाटन मण्डल विषेष सचिव दुग्ध विकास श्री राम बहादुर, मुरादाबाद मण्डल विषेष सचिव, प्राविधिक षिक्षा श्री अनिल कुमार (।।।), मेरठ मण्डल विषेष सचिव विकलांग कल्याण विभाग श्री अनिल कुमार सागर, लखनऊ मण्डल विषेष सचिव सिंचाई विभाग श्री मयूर महेष्वरी, वाराणसी मण्डल विषेष सचिव, राजस्व विभाग श्री रामचन्द्र, सहारनपुर मण्डल विषेष सचिव राजस्व श्री जय प्रकाष सागर, फैजाबाद मण्डल, विषेष सचिव राजस्व डा0 एस0 एस0 सिंह, बरेली मण्डल अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त श्री भास्कर उपाध्याय, बस्ती मण्डल अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त श्री नरेन्द्र कुमार तथा विन्ध्यांचल मण्डल (मिर्जापुर) उप भूमि व्यवस्था आयुक्त श्री ज्ञानेष्वर त्रिपाठी को आवंटित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com