उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत सरकार द्वारा संचालित जेएनएनयूआरएम कार्यक्रम के यूआईजी कार्यान्श के अंतर्गत 08 परियोजनाओं की स्वीकृत पुनरीक्षित लागत के अनुसार बढ़ी हुयी लागत के सापेक्ष कुल धनराशि 30092.53 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
नगर विकास विभाग द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार इस धनराशि में से कानपुर के पुराने क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिये 3077.44 लाख रूपये, कानपुर सीवरेज (एसटीपी 210 एमएलडी) के लिये 2006.59 लाख रूपये, कानपुर जलापूर्ति पार्ट-प्प् शहर के अवशेष क्षेत्र के लिये 6230.05 लाख रूपये, लखनऊ सीवरेज ड्रिस्ट्रिक्ट-प्प्प् (पार्ट-प्) के लिये 3967.95 लाख रूपये, लखनऊ जलापूर्ति (फेज-1 पार्ट-1 वाल्यूम-1 से 5) के लिये 5166.98 लाख रूपये, मेरठ सीवरेज जोन-5 व 7 के लिये 1276.13 लाख रूपये, मेरठ जलापूर्ति के लिये 3892.62 लाख रूपये तथा वाराणसी सीवरेज ट्रान्स वरूणा एरिया के लिये 4474.77 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com