उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर अंग्रेजी शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही होगी। सभी जनपदीय आबकारी अधिकारी निर्धारित मासिक राजस्व का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास करें।
प्रमुख सचिव आबकारी श्री जे0पी0 शर्मा ने यह निर्देश गत दिवस मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि आबकारी अधिकारियों एवं ज्वाइंट कमिश्नरों को निर्देश दिये गये हैं कि वे शराब की तस्करी को रोकने की प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समीपवर्ती प्रदेशों पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान से अंग्रेजी शराब की तस्करी होने के कारण राजस्व पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
श्री शर्मा ने बताया कि सभी ज्वाइंट कमिश्नरों को निर्देश दिये गये हैं कि वे संबंधित जनपदों में बैठक करके कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर अंग्रेजी शराब की बोतलों पर छपा हुआ मूल्य खुरच कर अधिक मूल्य पर शराब बेचने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ऐसा करने वालों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि बैठक में कच्ची शराब बनाने वालों की सूची दी गयी है, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com