उत्तर प्रदेश सरकार ने गरीब अल्पसंख्यक समुदाय की पुत्रियों की आगे की शिक्षा अथवा विवाह हेतु अनुदान दिये जाने के लिये इस वित्तीय वर्ष से शुरू की गयी नई योजना के लिये 20 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है। नई योजना होने के नाते इसके लिये वर्तमान वित्तीय वर्ष में किसी धनराशि का प्राविधान नहीं किया गया था। अतः आकस्मिकता निधि से यह धनराशि आहरित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है और इसी वित्तीय वर्ष में इसकी प्रतिपूर्ति करने के निर्देश दिये गये हैं।
इस संबंध में सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण, श्रीमती लीना जौहरी द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि इस नई योजना के तहत अल्पसंख्यक परिवारों की ऐसी पुत्रियाॅ जो कक्षा दस पास हैं, उनकी आगे की शिक्षा अथवा विवाह हेतु उन्हें 30,000 रूपये का अनुदान दिया जायेगा, बशर्तें उनके अभिभावकों की वार्षिक आय 35,000 रूपये तक हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com