उत्तर प्रदेश के समस्त निर्वाचन योग्य दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 की प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों एवं सभापति के निर्वाचन की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं, जिसके अनुसार प्रबन्ध समिति के सदस्यों का निर्वाचन आगामी 21 दिसम्बर को तथा सभापति का निर्वाचन 22 दिसम्बर को किया जायेगा।
दुग्ध आयुक्त एवं निबन्धक दुग्ध सहकारी समितियां, उ0प्र0 डा0 बी0पी0 नीलरत्न ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की समस्त निर्वाचन योग्य दुग्ध सहकारी समितियों (प्रारम्भिक, केन्द्रीय, शीर्ष दुग्ध सहकारी समितियों हेतु) की प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों एवं सभापति के निर्वाचन के लिए शेर, कार, घोड़ा, छाता, ऊॅंट, मशाल, रेडियो, तोता, तारा, रेल का इंजन, घड़ी मछली, मुर्गा, टैªक्टर, गाय, कैन, ट्रक, ताला, टेलीविजन, मोर, टेलीफोन, पंखा, बैलगाड़ी, बस, जग, सीढ़ी, बाल्टी एवं मेज आदि चुनाव चिन्हों का अनुमोदन किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com