भारतीय जनता पार्टी ने देश के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में गोमांस पार्टी के आयोजन को लेकर लगातार आ रही खबरों पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि देश में रहने वाले बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी आयोजन के गंभीर परिणाम होगे। पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डा0लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि जेएनयू जैसे संस्थान में इस तरह की पार्टी के आयोजन की बात होना ही अपने आप में गंभीर विषय है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि जेएनयू में गौमांस पार्टी के आयोजन को लेकर पर्चे बाटने व प्रचार प्रसार के समाचार लगातार आ रहे है। लेकिन अभी तक किसी भी स्तर पर सरकारी या गैर सरकारी स्तर पर गौमांस पार्टी के आयोजन और उसको लेकर किये जा रहे प्रचार प्रसार की खबरों का खंडन नहीं किया गया है। ऐसे में पार्टी के आयोजन को लेकर उठने वाली आशंकाओं को बल मिलता है। डा0 बाजपेई ने गोमांस पार्टी और उसके आयोजन को लेकर किये जा रहे प्रचार प्रसार को भारतीय संस्कृति के खिलाफ गहरी साजिश बताते हुए कहा कि तथाकथित सेंक्युलरवादी लोग अभी तक इस मसले पर चुप्पी क्यों साधे है ? अभी तक इस पार्टी के आयोजन के समाचारांे पर कोई सवाल क्यों नही खड़े किये गये ? क्या यह बहुसंख्यक समाज को नीचा दिखाने एवं भड़काने की साजिश नहीं है ?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि भारतीय संस्कृति में हजारो लाखों वर्षो से गाय को मांॅ का दर्जा दिया गया है देश-विदेश में रहने वाले लाखों-करोड़ों लोगों के मन में गाय के प्रति श्रद्धाभाव है। भाजपा हमेशा से ही गौ.हत्या के खिलाफ लड़ाई लड़ती रही है। लेकिन दिल्ली जैसे राज्य जहां गौ मांस पर प्रतिबंध है वहां जेएनयू जैसे संस्थान में गौमांस पार्टी की चर्चा को भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हम पक्षधर है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि कोई हमारी संस्कृति एवं हमारी धार्मिक भावनाओं पर हमला कर हमें आहत करने का प्रयास करें और हम चुप बैठे रहें। उन्होंने कहा कि देश में वोट बैंक की राजनीति के चलते ऐसे हालात पैदा हो गये है कि वर्ग विशेष को मनमानी करने की छूट और बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओं पर कुठाराघात तथाकथित सेक्युलरवादी सरकारों की नीति बन गई है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि जेएनयू परिसर में गौमांस जैसी किसी भी पार्टी के गम्भीर परिणाम होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने महामहिम राष्ट्रपति एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री से मामले को संज्ञान लेकर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com