राज्य स्तर पर यूनिसेफ एवं सीमैट के सहयोग से विभिन्न जनपदों के प्राचार्य डायट एवं मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों का आर0टी0ई0 एक्ट एवं राज्य शैक्षिक नियमावली के अनुसार शिक्षण व्यवस्था के लिये दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 10 एवं 11 सितम्बर, 2012 तक बेसिक शिक्षा निदेशालय (शिविर कार्यालय) लखनऊ में चलाया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा श्री सुनील कुमार ने कहा है कि यह प्रशिक्षण शिक्षा में गुणात्मक सुधार की पहली कड़ी होगी, जिससे अधिकारी एक्ट के परिपेक्ष्य में शिक्षा अधिनियम को ठीक से समझ सकेगें। इस प्रशिक्षण में मेरठ, आगरा, सहारनपुर, अलीगढ़ एवं आजमगढ़ के मंडलीय एवं जनपदीय शैक्षिक अधिकारी प्रतिभाग कर रहे थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com