ऽ प्रेस विज्ञप्ति नहीं पहुॅचायी जाती समाचार पत्रों के कार्यालयों पर
जिला मुख्यालय स्थित सूचना कार्यालय जिला सूचना अधिकारी के बिना औचित्यहीन साबित हो रहा है। षासन द्वारा जनता के हित में जिए जाने वाले निर्णयों एवं उनके क्रियान्वयन की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिले में प्रसारित होने वाले समाचार पत्रों के कार्यालयों में पहुॅचाने का कार्य सूचना कार्यालय का होता है,। षासन-प्रषासन द्वारा जनता के हित में किए जाने वाले कार्यों एवं आवष्यक सूचनाएं समाचार पत्रों में प्रकाषित न होने से जनपद वासियों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिले स्तर कि अधिकारियों एवं पत्रकारों के बीच सामन्जस्य बनाने का मुख्य कार्य भी जिला सूचना अधिकारी का ही होता हैं जिसके अभाव में गलत फहमी एवं मतभेद पैदा हो रहे हैं। जनपद के पत्रकारों को बैठक आदि करने एवं जिन पत्रकारों के पास कार्यालय नहीं हैं ,उन्हें समाचार लिखने एवं प्रेस कार्यालय भेजने के लिए षासन की ओर से नगर के दीवानी चैराहे के पास प्रेस क्लब भवन बनवाया गया है किन्तु देख-रेख के अभाव में वह भी खण्डहर में तब्दील होता जा रहा है। जनपद में पत्रकारों का सबसे सक्रिय संगठन पत्रकार एसोसिएषन ने जिलाधिकारी से प्रेस क्लब का रख-रखाव ठीक ढंग से करवाने के लिए पत्रकार एसोसिएषन को सौंपने की मांग की थी, परन्तु जिला सूचनाधिकारी के आने के बाद भी कार्यालय में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं देखा जा रहा है। सरकारी प्र्रेस विज्ञप्ति भी समाचार पत्रों के कार्यालयों पर एकाध को छोड़कार कहीं नहीं भेजी जाती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com