ठाकुरद्वारा- एकल खिडकी पर षुक्रवार को भी हंगामा हुआ। लोगों को दिए जा रहे प्रमाण-पत्र इंटरनेट पर उपलब्ध न होने से संबंधित छात्र परेशान हैं। एकल खिडकी पर षुक्रवार को भी भारी भीड लगी रही। लोग लाइन तोडकर एकल खिडकी के अंदर जाकर अपने प्रमाण-पत्र बनवाते रहे। जिसे लेकर लाइन में लगे लोग हंगामा करते रहें। षुक्रवार को तहसीलदार के सुरक्षा गार्ड भी एकल खिडकी पर दिखाई नहीं दिए। उधर एकल खिडकी से दिए जा रहे प्रमाण पत्र इंटरनेट पर नहीं चढे है। जिससे संबेधित विभागों में विभिन्न कार्यो के लिए आवेदन करने वालो के प्रमाण पत्र चेक नहीं हो पा रहे है। इससे उनके संबंधित कार्य भी रूक गए है। तहसीलदार ने बताया अभी तक 23 अगस्त तक जारी प्रमाण पत्र इंटरनेट पर चढाए गए हैं। करीब सात हजार लोग प्रमाण पत्र बनवा चुके है। उन्होंने बताया षेश प्रमाण पत्र भी शीघ्र इंटरनेट पर फीड करवा दिए जाएंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com