ऽ जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई ने केन्द्र सरकार द्वारा प्रमोषन में आरक्षण को लागू करने के लिए संविधान के नियमों में संषोधन किया और बसपा प्रमुख मायावती की पार्टी के सांसद द्वारा राज्य सभा में नेरष अग्रवाल को गैलरी में जाने से रोका तथा उनसें धींगामुष्ती की उसके विरोध में उ0 प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल के जनपद के जिलाध्यक्ष अब्दुल नफीस ने अपने साथियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मायावती का पुतला फूॅक कर विरोध जताया तथा बाद में जिलाधिकारी का ज्ञापन सौंपा। श्री नफीस ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि उ0 प्र0 की जनता जिसने बसपा प्रमुख की इन्हीं तानाषाही रवैये की वजह से सत्ता से बाहर किया, जिससे हताष बसपा सांसद अवतार सिंह करीम पुरी ने संसद को कलंकित किया यह उनकी विकृति मानसिकता का परिचय देती है। जिसकी मैं ओलोचना करता हॅूॅ जिला प्रवक्त एवं प्रभारी खुर्षीद आलम ने कहा कि सांसद अवतार सिंह ने जिस तरह संसदीय एवं राजनैतिक स्तर वर परिपक्व नेता जिनका कैरियर इस क्षेत्र में लगभग 30 वषों का है ऐसे नता नरेष अग्रवाल के साथ सदन में घींगामुष्ती करना अत्यंत ष्षर्म नाक है। जिलाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव , अमित पाण्डेय तथा राजेष सिंह ने एक साथ बसपा सुप्रिमों की आलोचना की तथा सांसद अवतार सिंह को सदन से बर्खास्त करने की मांग की। जिलाध्यक्ष अब्दुल नफीस संगठन के प्रवक्ता उवं प्रभारी खुर्षीद आलम, हीरा लाल यादव, नगर अध्यक्ष एवं राजेष जायसवाल, राजकुमार कषौधन, महेष जायसवाल, बेलाल अहमद, अरविन्द जायसवाल सहित सैकड़ों व्यापारियों की मौजूदगी में जिलाधिारी को ज्ञापन सौंप कर सांसद की सदन से बर्खास्तगी की मांग की एवं मायावती का पुतला फूॅककर रोष व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com