उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर समस्त शिक्षकों को बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है।
राज्यपाल ने शिक्षक दिवस के अवसर पर जारी अपने शुभकामना सन्देश में कहा है कि शिक्षा के माध्यम से बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनमें मानवीय गुण उत्पन्न करने की आवश्यकता है। ताकि बच्चे समाज और देश के प्रति अपने दायित्व का कुशलतापूर्वक निवर्हन कर सकें। उन्होंने कहा कि गुरू-शिष्य परम्परा को बनाये रखना हम सब की जिम्मेदारी है।
—————–
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने शिक्षक दिवस पर अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि शिक्षक ही जीवन को संस्कारित करते हैं। उनको देवताओं से अधिक सम्मान दिया गया है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि शिक्षक जगत प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उनका समाज में सम्माननीय स्थान है।
——————-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की कामना की है।
एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि शिक्षक दिवस प्रख्यात शिक्षाविद्, दर्शानिक तथा देश के पूर्व राष्ट्रपति स्व0 डाॅ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आदर्श समाज व राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महती भूमिका है और वास्तव में शिक्षक आदर्श समाज व राष्ट्र के रचनाकर हैं। उन्होंने कहा कि गुरूजनों को छात्रों में सादगी, ईमानदारी तथा राष्ट्रभक्ति की भावना को जगाने के लिए प्रयास करना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com