Categorized | राज्य

सऊदी अरब में उन्हें हर तरह के खाने पीने की चीजें आसानी से उपलब्ध हो जायेंगी

Posted on 05 September 2012 by admin

प्रदेश से हज पर जाने वाले यात्री अपनी सुविधा के लिये अपने साथ सामान सहित 22-22 कि0ग्रा0 के दो सूटकेस ले जा सकते हैं जिनकी लम्बाई, चैड़ाई, मोटाई 158 से0मी0 से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही वे 10 कि0ग्रा0 के वजन तक का एक हैण्ड बैग भी ले जा सकते हैं, जिसकी लम्बाई 22 इंच, चैड़ाई 16 इंच व ऊँचाई 08 इंच से अधिक न हो।
यह जानकारी उ0प्र0 राज्य हज समिति ने दी। हज समिति में हज यात्रियों को हिदायत देते हुए कहा है कि हज यात्री अपने साथ, आटा, दाल, चावल व सब्जी आदि न ले जायें। उनकी जरूरत के हिसाब से सऊदी अरब में उन्हें हर तरह के खाने पीने की चीजें आसानी से उपलब्ध हो जायेंगी। सफर के लिए जरूरी सामान जैसे एहराम, हवाई चप्पल, पहनने के लिए तीन जोड़ी कपड़े, चादर, बेल्ट, छोटा बैग, हैण्डबैग, छोटी कैंची, साबुन, तौलिया, प्लेट, गिलास आदि अपने साथ जरूर ले जायें। कोई भी धारदार चीज जैसे चाकू, कैंची, ब्लेड, रस्सी, नायलान डोरी, नेल कटर, सूजा, सरौता आदि हवाई जहाज में बैठते वक्त अपने साथ रखने वाले हैण्डबैग में न रखे। स्टोव, गैस का चूल्हा, माचिस, मिट्टी का तेल, डीजल आदि न लगेज में रखे और न ही अपने साथ रखें। इससे जहाज में आग लगने का खतरा रहता है।
इसके अतिरिक्त खाद्य पदार्थ जैसे तेल, घी, अचार, चटनी, मुरब्बा व अन्य तरल पदार्थ या किसी प्रकार की खुली चीजें न तो अपने हैण्ड बैग में और न ही बुकिंग लगेज में ले जा सकते हैं। इसकी पूरी तरह मनाही/पाबन्दी है।
दिल्ली उड़ान स्थल से मेरठ, मथुरा, मुरादाबाद, रामपुर, मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर, बागपत, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, सहारनपुर, जे0पी0 नगर, बिजनौर, फिरोजाबाद व गाजियाबाद के हज यात्रियों की उड़ाने अपने तयशुदा समय पर होंगी।
लखनऊ उड़ान स्थल के लिये चयनित जिले हैं सुलतानपुर, बलरामपुर, गोण्डा, शाहजहाँपुर, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, कानपुर, कानपुर देहात, बरेली, बदायूँ, अम्बेडकरनगर, औरैया, बाँदा, मैनपुरी, महोबा, इटावा, चित्रकूट, सिद्धार्थनगर, सन्तकबीरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, उन्नाव, बस्ती, फैजाबाद, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, झाँसी, ललितपुर, प्रतापगढ़, पीलीभीत, रायबरेली, एटा जालौन, लखनऊ व सीतापुर।
वाराणसी उड़ान स्थल के लिये चयनित जिले- देवरिया, बलिया, वाराणसी, सोनभद्र, इलाहाबाद, मिर्जापुर, सन्तकबीरनगर, महाराजगंज, गाजीपुर, जौनपुर, आज़मगढ़, मऊ, गोरखपुर, चन्दौली, कौशाम्बी व कुशीनगर।
हज से जुड़ी और अधिक जानकारी www.uphajcommittee.com व  www.hajcommittee.com वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in