उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में शारदा नदी पलियाकलां गेज स्थल पर तथा घाघरा नदी बाराबंकी के एल्गिन ब्रिज पर खतने के निशान से क्रमशः 0.28 मी0 एवं 0.22 मी0 ऊपर बह रही है जबकि गोण्डा के चन्द्रदीप घाट पर कुआनों नदी, फैजाबाद के अयोध्या एवं बलिया के तुर्तीपार गेजस्थल पर घाघरा नदी खतरे के निशान से क्रमशः 0.44 मी0, 0.26 मी0 एवं 0.29 मी0 नीचे बह रही है।
मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार लखनऊ जनपद में आंशिक रूप से बादल छाये रहने एवं गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाये रहने तथा कई स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।
लखनऊ। सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com