4 सितम्बर 2012 को लखनऊ प्राणि उद्यान की अंगीकरण योजना के अन्तर्गत स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट विवेकानन्द पाॅलीक्लीनिक रामकिशन मिशन सेवा आश्रम लखनऊ के डिमार्टमेन्ट आफ प्लास्टिक कर्नियोफेसियल एण्ड माइक्रो सर्जरी द्वारा एक चिम्पांजी का अंगीकरण किया गया। उक्त अंगीकरण हेतु धनराशि 45,325 रुपये लखनऊ प्राणि उद्यान प्रशासन को चेक द्वारा उपलब्ध करायी गयी।
इस कार्यक्रम के अवसर पर विवेकानन्द पाॅलीक्लीनिक एण्ड मेडीकल साईन्सेज लखनऊ के प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेन्ट के बच्चों द्वारा लखनऊ प्राणि उद्यान की बालरेल की सैर कर प्राणि उद्यान के वन्य जीवों को देखा गया। बालरेल को आकर्षक रूप से सजाया गया। कार्यक्रम में विवेकानन्द पाॅलीक्लीनिक (स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट) के डा0 आदर्श कुमार, स्वामी मुक्तीनाथानन्द जी, सचिव रामकिशन मिशन सेवा आश्रम, श्री सतीश कालरा मुख्य कार्यक्रम अधिकारी, स्माइल ट्रेन डा0 वैभव प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट, सुश्री मामता कैरोल, मैनेजर स्माइल ट्रेन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
यह जानकारी निदेशक प्राणि उद्यान रेणु सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है एवं वन्य जीवों के प्रति स्नेह प्रशंसनीय है। यह अंगीकरण अन्य लोगों को वन्य जीवों के अंगीकरण करने हेतु प्रेषित करता रहेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com