आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति उ0प्र0 के प्रान्तीय कार्य समिति की आज एक आवश्यक बैठक फील्ड हास्टल में सम्पन्न हुई जिसमें सभी लोगों ने आज केन्द्रीय कैबिनेट में आरक्षण पर संविधान संशोधन ड्राफ्ट बिल को मंजूरी देने पर खुशी जाहिर की एवं तत्काल बिल को लोकसभा में पास कराने की मांग की।
संघर्ष समिति के संयोजको सर्वश्री अवधेश कुमार वर्मा, डा0 राम शब्द जैसवारा, अनिल कुमार,, आर0पी0केन ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि आज केन्द्रीय मन्त्रीमण्डल में पदोन्नतियों में आरक्षण के संविधान संशोधन ड्राफ्ट को मंजूरी दिये जाने से आरक्षण सर्मथको में खुशी की लहर है पर यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक पदोन्नतियों में आरक्षण/परिणामी ज्येष्ठता पर कानून नहीं बन जाता केन्द्र सरकार को अविलम्ब लोकसभा सभा में संविधान संशोधन बिल पेश करके उसे पास करना चाहिए।
संघर्ष समिति ने पदोन्नतियों में पिछड़े वर्गो को आरक्षण देने की पूरजोर मांग की और कहा पिछड़े वर्गो को भी हर-हाल में पदोन्नतियों में आरक्षण मिलना चाहिए। जहाँ तब सवाल है कि आरक्षण विरोधियों का तो उन्हें सही मायने में संविधान का ज्ञान नहीं है इसलिए उनके द्वारा संवैधानिक व्यवस्था का विरोध किया जा रहा है। आरक्षण विरोधियों द्वारा कोई भी कार्य बहिष्कार पर हड़ताल की कार्यवाही की जायेगी उस दशा में पूरे प्रदेश के लगभग 7 लाख आरक्षण सर्मथक कार्मिक पूरी व्यवस्था सभालेगें। संघर्ष समिति ने आज यह तय किया है कि सरकार पदोन्नतियों के आरक्षण/परिणामी ज्येष्ठता को लागू करें आरक्षण विरोधियो ंकी चिन्ता न करें उनसे निपटने के लिए आरक्षण समर्थक काफी है आरक्षण दो काम लो के नारे के तहत कल से आरक्षण समर्थक 8 घण्टे के बजाये 12 से 14 घण्टे कार्य करने के लिए तैयार है और जरूरत पड़ी तो आरक्षण समर्थक अपना कन्ट्रोल रूम की स्थापना कर आम जनमानस को कोई भी दिक्कत नहीं होने देगें। संघर्ष समिति ने आज एक प्रस्ताव पास कर उन सभी सांसदो/वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया जिनका योगदान आरक्षण को बचाने में सराहनीय रहा।
बैठक में प्रमुख रूप में इं0 महेन्द्र सिंह, इं0 अनिल कुमार, इं0 राम नरेश सरोज, इं0 राम बरन, इं0 राव साहब गौतम, इं0 रामचन्द्र, इं0 संजय कुमार सिंह, इं0राधेश्याम, इं0 एन0के0प्रसाद, इं0 एस0एस0आर्या, श्यामलाल, मायाराम, विनय कुमार, अखिलेश चन्द्र गौतम, के0सी0आजाद, सुनील कुमार, इं0 मुकेश बाबू, इं0 अरविन्द सिंह, इं0 अनिल कुमार, इं0 आदर्श कौशल, इं0 अजय कुमार, इं0 राम औतार, इं0 महेश कुमार अहिरवार, एवं इं0 एस0के0भाष्कर सहित अनेक कार्मिको ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com