अपने रोस्टर के अनुसार आज सदर तहसील में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी के.धनलक्ष्मी ने किया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से लम्बित प्रकरणों को ष्षीघ्र निस्तारित करने के कड़े निर्देष दियंे। मण्डी परिषद के मीटिंग हाल में आयोजित तहसील दिवस में 167 षिकायती पत्रों का पंजीयन किया गया। जिसमें राजस्व विभाग के 01 प्रार्थना पत्र का निस्तारण स्थानीय स्तर पर ही कर दिया गयांु ष्षेष प्रकरणों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के पास ीोज दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि षिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की षिथिलिता उवं लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण ष्षासन की उचच प्राथमिकता है। सक्षम अधिकारी तहसील दिवस में अनिवार्य रूप से भाग लेना सुनिष्चित करें। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों के एक दिन का वेतन कटौती का निर्देष दियां। मुख रूप् से पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह, उप जिलाधिकारी डा0. एस.एन. सिंह, तहसील दार सदर कपिल देव यादव, जिला कार्यक्रम अधिाकारी संदीप ष्षुक्ला,जिला पूत्रि अधिकारी अी.के. श्रीवास्तव सहित जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com