ऽ पूर्ववर्ती सपा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने एक हजार रूप्ये मानदेय देने की थी घोषणा
ऽ आषा बहुओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया घण्टो रोड जाम
ऽ पूरे नगर में रहा अफरा-तफरी का माहौल
राष्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिषन के अन्तर्गत कार्यरत जिले की आषा बहुओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जुलूस निकाल कर नगर में भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने रोड जाम कर घण्टो प्रदर्षन किया। अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगा रही आषा बहुओं ने अपनी मांगेों से सम्बन्धित आठ सूत्रीय मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर जाम हटाया। तब कहीं जाकर नगर की याता यात व्यवस्था सामान्य हो सकी।ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार में सवस्थ्यव परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन ने जनपद दौरे के दौरान दूबेपुर विकास खण्ड में अपनी जन सभा के दौरान आषा बहुओं को रूप्ये एक हजार मासिक मानेदय दिए जाने की घोषणा की थी, सम्प्रग अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाॅधी ने भी तीन साल पहले के एक कार्यक्रम में आषा बहुओं को मानदेय दिए जाने की घोषणा की थी। घोषणा किए हुए लगभग सात साल हो गये कि न्तु उन्हें मानदेय के नाम पर एक फूटी कौड़ी तक नहीं मिली। जिलाधिकारी को दिय गए ज्ञापन में बाषा बहुओं ने मांग किया है कि स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री तथा संप्रग अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाॅधी द्वारा घोषित किए गये मान देय की राषि को घोषणा की तिथि से आज तक का तत्काल दिलाया जाय। जनपद में कार्यरत आषा बहुओं के लम्बित पारिश्रमिक के भुगतान के लिए पी.एच.सी. एवं सी.एच.सी. प्रभारियों को निर्देषित किया जाय। आषा बहुओं के कार्य विस्तार को देखते हुए उन्हें रू0 दस हजार मासिक मानदेय दिलवाय जाय। पल्स पोलियों अभियान के तहत मिलने वाला भुगतान 75 रू0 से बढ़ाकर 150 रू0 किया जाय। टीकाकरण एवं विषेष आर0 आई0 का भूगतान समय से करवाया जाय। पिछले वर्ष का गर्भवती मासिक बैठक का बकाया भुगतान कराया जाय। जनपद भर में हर ब्लाक पर पिछले वर्ष दस से बारह लाख तक का एवं इस वर्ष छ0 से आठ लाख रू0 आषा बहुओं का पारिश्रमिक बकाया है, तत्काल भ्रगतान करवाया जाय। आषा बहुओं के साथ दुव्र्यवहार न हो तथा उन्हें जलालत का सामना न करना पड़े इस लिए जनपद की हर पी.एच.सी. उवं सी.एच.सी. पर आकस्मिक रूप से रात्रि प्रवास की व्यवस्था करायी जायं। बहू आषा कल्याण समिति जिलाध्यक्ष किरन ष्षुक्ला की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में आषा बहुओं ने नगर में जबरदस्त प्रदर्षन कर तथा जुलूस निकाल कर नगर में अफरा-तफरी का माहौल पैदाकर प्रषासन के होष् उड़ा दिए। ए0डी0एम0 एफ0आर0 व सि0ओ0 सिटी के घण्टो समझाने -बुझाने के बाद आषा बहुएं ज्ञापन देने को तैयार हुई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com