समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने शपथ ग्रहण के समय ही यह सुनिश्चित कर लिया था कि पूरे प्रदेश में शांति और अमनचैन समाजवादी पार्टी सरकार की प्राथमिकता होगी। इस दृष्टि से राज्य के स्थायित्व और कानून व्यवस्था पर पूर्ण नियंत्रण के लिए उन्होने अथक श्रम किया है। कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति को पटरी पर लाने में उनकी साफगोई और दृढ़ इच्छाषक्ति से शासन प्रशासन को बहुत बल मिला है।
जब समाजवादी पार्टी सत्ता में आई तो उसे जर्जर व्यवस्था विरासत में मिली। पिछली बसपा सरकार में लूट और भ््राष्टाचार का बोलबाला था। बड़े पैमाने पर निर्दोष लोगों पर झूठे मुकदमे लगाए गए। अनुसूचित जाति,जनजाति अधिनियम का खूब दुरूपयोग हुआ। पुलिस का इस्तेमाल सत्ता के दुरूपयेाग के लिए होने लगा। हत्या, बलात्कार और अपहरण की वारदातों में खुद बसपा सरकार के मंत्री और विधायक शामिल पाए गए। दुर्भाग्य से, इनको बसपा मुख्यमंत्री का भी संरक्षण प्ऱ़़़़ाप्त रहा।
श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चुनाव से पहले ही अपराधियों को पार्टी में शामिल न करने की घोषणा कर अपना यह रूख स्पष्ट कर दिया था कि अपराधियों को पार्टी में नहीं लिया जाएगा। उन्होने चुनाव के दौर में भी कहा था कि प्रदेश में अपराधियों का स्थान जेल में होगा। महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों एवं किसी भी वर्ग के कमजोर लोगों पर जोर जबर्दस्ती करनेवालों से सख्ती से निबटा जाएगा।
प्रदेश सरकार ने जनता को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए समीक्षा बैठकों की षुरूआत कर दी है। समीक्षा में अपराध के अलावा, इंटेलीजेंस, अभियोजन और जेल विभागों को भी शामिल किया जाएगा। अब अधिकारियों के काम का भी मूल्यांकन किया जाएगा और जो अधिकारी नहीं सुधरेगें, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने में संकोच नहीं किया जाएगा। इस दिशा में कुछ अधिकारियों के खिलाफ जांच भी बिठा दी गई है।
इसमें दो राय नहीं कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में समस्याएं भी काफी बड़ी हैं और अपराध नियंत्रण की दिषा में अभी कई और कठोर कदम उठाने होगें। प्रदेश में जातीय और सांप्रदायिक ताकतें जब तक सिर उठाती हैं, उन पर काबू पाने की जरूरत है। फिलहाल मुख्यमंत्री जी ने अपराध नियंत्रण में लगे पुलिसकर्मियों के आवास, पोषाहार और स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया है और उन्हें तमाम सहूलियतें दी हैं। उनका यह सर्वांगीण दृष्टिकोण कानून व्यवस्था से जुड़े तंत्र को नई स्फूर्ति एवं चेतना देनेवाला है। अब तक पुलिस को कर्तव्य के नाम पर तमाम दबावो से जूझना पड़ रहा था, समाजवादी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री ने उनके प्रति संवेदना जताते हुए कई मानवीय फैसले किए हैं। इससे प्रदेश मे ंअब एक स्वस्थ जनकल्याणकारी भयमुक्त प्रशासन की नींव रखी जा सकेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com