जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेष के सभी जिलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक पार्टी के प्रदेष कार्यालय पर सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष मा0 सुरेष निरंजन भइया जी ने किया । बैठक में लगभग सभी जिलों के निवर्तमान प्रदेष पदाधिकारियों/ जिलाध्यक्षों एवं समस्त प्रकोष्ठों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे । बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत एवं सक्रिय करने हेतु प्रदेष में चलाए जा रहे पार्टी की सदस्यता अभियान की गहन समीक्षा की गई और प्रदेष की वर्तमान परिस्थित पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष मा0 सुरेष निरंजन भइया जी ने कहा कि संगठन को मजबूत करने का सदस्यता अभियान एक मजबूत माध्यम है और इसके माध्यम से पार्टी के पदाधिकारी जनता से अपनी पार्टी की नीतियों की चर्चा कर सकते हैं और उन्हें पार्टी से जोड़ कर राजनीति की मुख्य धारा में ला सकते हैं । उन्होंने कहा कि 20 सितम्बर तक सभी जिलों की सक्रिय सदस्यता सूची एवं शुल्क प्रदेष कार्यालय पर जमा कर दी जाए । उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेष में चारों तरफ अब्यवस्था का बोलबाला है और इसमें किसान पिस रहा है उसे खाद, बिजली और पानी की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा है, खाद की काला बाजारी हो रही है, प्रदेष में कहीं बाढ़ की तो कहीं सूखे की स्थिति बनी हुई है, प्रदेष के मुख्यमंत्री केवल योजनाएं बनाने में ब्यस्त हैं और जनता पस्त है । चुनाव के समय की गई घोषणाएं केवल हवा-हवाई साबित हो रही हैं किसी भी घोषणओं को असली जामा नहीं पहनाया जा सका है । उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवह्न करते हुए कहा कि इन समस्याओं के विरोध में सड़कों पर उतरना होगा और जनसमस्याओं को जोर-षोर से उठाना होगा तभी सरकार की नींद खुलेगी इसके लिए जल्द ही एक कार्य योजना बनाकर जिलों में भेजा जाएगा उसी के अनुसार धरना प्रदर्षन के माध्यम से जनानोन्दलन चलाया जाएगा । भइया जी ने कहा कि संगठन को मजबूत करके ही अगले लोकसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति संसद में दर्ज करा सकते हैं । उन्होंने कानून ब्यवस्था पर भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस समय प्रदेष में चोरी, डकैती, छिनैती, बलात्कार और हत्याओं का चहुॅओर बढ़ोत्तरी हो गयी है और सरकार मूकदर्षक बनी हुई है । प्रदेष के जिलों से आए नेताओं ने अपने-अपने जिले की स्थानीय समस्याओं पर प्रकाष डाला और जिला संगठन के विषय में भी विस्तृत रूप से चर्चा की । आगामी 24 सितम्बर 2012 को प्रत्यक्ष विदेषी निवेष (एफ.डी.आई.) के विरोध में पार्टीे द्वारा प्रदेष के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देकर अपना विरोध दर्ज कराया जाएगा
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com