चाम्र्सवुड एकेडमी एवं सहारा हॅास्पिटल, द्वारा आयोजित निःषुल्क चिकित्सा षिविर का उद्घाटन करते हुये पूर्व लोकायुक्त जास्टिस एस0 सी0 वर्मा ने कहा कि समाज के भलाई के इस प्रकार के काम सभी वर्गो को करने चाहिये। स्वास्थ्य सुधार की आवष्यकता समाज में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को अधिक है।
आज चाम्र्सवुड एकेडमी सेक्टर-9 जानकीपुरम् विस्तार, परिसर में आयोजित निःषुल्क षिविर में लगभग 300 लोगों के स्वास्थ्य की जाॅच की गयी एवं दवाइंया वितरित की गयी। सहारा हाॅस्पिटल के निदेषक डा0 एच0 पी0 कुमार के दिषा निर्देषन एवं नेतृत्व में सहारा हाॅस्पिटल के विषेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने ष्वििर में आये लोगों की जाॅच की। चिकित्सकों की इस टीम में, दंत चिकित्सक, डा0 रागिनी सेठ, आयुर्वेदार्चा डा0 अनुराग दीक्षित, नेत्र रोग विषेषज्ञ डा0 सुनील कुमार, डा0 अमर सिंह, डा0 जे0 के0 एल0 श्रीवास्तव एवं डाइटिषियन डा0 षिवानी वर्मा एवं डा0 सीता सिंह शामिल है। सेव कल्चरल वैल्युज फाउंडेषन के निदेषक अषीष श्रीवास्तव षिविर के आयोजन में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
इस 10 शुल्क स्वास्थ्य षिविर को सहारा लाइफ के एल0 सी0 ओ0 अपूर्व अन्त के नेतृत्व में उनकी टीम एवं चाम्र्सवुड एकेडमी के निदेषक अलंकार श्रीवास्तव की टीम ने व्यस्थित रूप से आयेाजित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com