भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश मंत्रिमण्डल मे सामूहिक जिम्मेदारी की भावना के अभाव के कारण प्रदेश घोर अव्यवस्था का शिकार है। भाजपा प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने आज पत्रकारों से वार्ता मे कहा कि प्रदेश मंत्रिमण्डल के सदस्यों में सामूहिक जिम्मेदारी की भावना के अभाव के कारण समूचे प्रदेश मे अफरातफरी का माहौल है। श्री तिवारी ने कहा कि हालात यह है कि मुख्यमंत्री को पैदल अपने कैबिनेट सदस्य के घर उनकी नाराजगी दूर करने के लिए जाना पड़ रहा है।
श्री तिवारी ने कहा कि मंत्रिमण्डल के वरिष्ठ सदस्य द्वारा बैठक में अधिकारियों के साथ गाली गलौज करना, बैठक निरस्त कर देना, फाइले न देखना व नियम कानूनों से ऊपर जौहर विश्वविद्यालय की अपनी शर्तो पर स्वीकृति के लिए आये दिन नाराजगी जाहिर करना इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार में कई सत्ता केन्द्र होने के कारण प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट के वरिष्ठ सहयोगियों की नाराजगी दूर करने में ही हलाकान है।
श्री राजेन्द्र तिवारी ने कहा प्रदेश सरकार के पिछले 5 माह से अधिक के कार्यकाल में कानून व्यवस्था में निरंतर गिरावट आई है। कानून व्यवस्था की बदहाली की हद यह है कि पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति मे कानपुर में डिग्री कालेज के शिक्षकों को गुण्डो ने कोतवाली मे बुरी तरह पीटते है, लखनऊ मे विश्वविद्यालय मे भी पुलिस चैकी मे शिकायत करने गए छात्र को जान से मारने की धमकी देते है, इलाइाबाद मे सिपाही गरीब सब्जी वाले के सीने पर मोटर साइकिल चढ़ा देता है तो रायबरेली, लालगंज मे र्निदोष पुलिस की गोली का शिकार हुआ। बिजली आपूर्ति की समस्या से पूरा प्रदेश त्रस्त है। किसानों को खाद ब्लैक में खरीदनी पड़ रही है और इतना ही नही खाद के लिए व बाढ़ राहत के लिए तथा बेरोजगारी भत्ता फार्म जमा करने के लिए मे किसानों को तथा बेरोजगार युवकों को पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ी।
श्री तिवारी ने कहा समूचा प्रदेश प्रशासनिक अफरातफरी का शिकार है पिछले दिनों प्रदेश लगातार 1 माह तक बिना मुख्य सचिव के ही चलता रहा। चर्चा यह भी रही कि प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया सरकार के कई सत्ता के केन्द्रों के बीच कार्य करने मे कठिनाई अनुभव कर रहे थे व मुख्य सचिव पद से हटने का मन बना चुके थे।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हालात यह है कि पूरे प्रदेश की सड़के बदहाल स्थिति मे है, बदहाल सड़को के खिलाफ लखनऊ मे जज को हजरतगंज मे मुकदमा लिखना पड़ा तो वाराणसी मे पूर्व सेना प्रमुख ने कहा कि बनारस की सड़को से खतरनाक सीमा की स्थिति नही है। गेहूं खरीद भण्डारण जहां एक तरफ घोर अव्यवस्था का शिकार रहा वही दूसरी तरफ फतेहपुर में 15 हजार टन गेहूॅ को औने-पौने दामों में बेच दिया गया, गोण्डा में 2952 बोरी चावल राइस मिल मे पकड़ा गया तथा महराजगंज में गेहूॅ खरीद में 67 लाख का घोटाला हुआ। स्कालरशिप फार्म न होने के कारण छात्रों को स्कालरशिप कैसे दिया जायं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश मे विकास कार्य न हो पाना, इन सबके पीछे मूल कारण प्रदेश मंत्रिमण्डल में सामूहिक जवाबदेही की भावना का उत्तर दायित्व का अभाव है। श्री तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार आपसी समन्वय के अभाव का खामियाजा आज पूरा प्रदेश भुगत रहा है। परिणाम स्वरूप राजनैतिक नेतृत्व की विश्वासनीयता के प्रति आम आदमी सवाल खड़ा कर रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com