भारतीय जनता पार्टी ने उपभोक्ताओं से विद्युत कर के नाम पर विद्युत दरों मे बढ़ोत्तरी किये जाने की सरकार के निर्णय की कटु आलोचना की है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारी विद्युत आपूर्ति संकट से जूझ रहे प्रदेश वासियों के ऊपर विद्युत कर के नाम पर 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी किए जाने के सरकार के र्निणय को प्रदेश की जनता के साथ नाइंसाफी बताया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विगत कई माह से विद्युत आपूर्ति में भारी कटौती से प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। श्री तिवारी ने कहा कि हालात यह है कि विद्युत आपूर्ति की अव्यवस्था ने प्रदेश मे कई स्थानों पर कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी कर दिया परन्तु सरकार नही चेती। श्री तिवारी ने कहा उ0प्र0 के सरकारी तन्त्र मे जवाबदेही के अभाव तथा र्निणय लेने की अक्षमता के कारण उ0प्र0 केन्द्रीय ग्रिड से अपने कोटे की बिजली नही ले पा रहा है। उल्टे 3) गुना मूल्य पर विद्युत ओवर ड्राल कर रहा है जिसमें प्रदेश की जनता का धन अपव्यय हो रहा है।
श्री तिवारी ने उ0प्र0 के मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि अमेठी, रायबरेली, इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, रामपुर जनपद को छोड़कर शेष प्रदेश की जनता का क्या अपराध है कि वहां लोग विद्युत कटौती के चलते बेहाल हैं। शेष प्रदेश की विद्युत कटौती कर इन 5-6 जिलों में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा रही है ? श्री तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रदेश में विद्युत व्यवस्था की बदहाली में सरकार ने समय रहते सुधार न किया तो जनता का धैर्य टूट सकता है जिससे व्यापक जनअसंतोष पनपेगा।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश मे विद्युत उत्पादन आपूर्ति जिस बदहाली को प्राप्त है उसके पीछे जवाबदेह व एकाउन्टेवल कुशल प्रबन्धकीय तन्त्र का न होना है। उन्होंने कहा कि सरकार को टोंटके अजमाने के बजाय प्रदेश विद्युत बोर्ड को परिणाम देने वाले, कुशल जवाबदेह तथा एकाउन्टेवल प्रबन्ध तन्त्र देना चाहिए। श्री तिवारी ने कहा कि अधिकारियों के महज स्थानान्तरण से व सरकारी घोषणओं से विद्युत उत्पादन, वितरण व आपूर्ति की समस्या दूर नही होने वाली। भाजपा प्रवक्ता ने सरकार से मांग किया कि वह प्रदेश की जनता के ऊपर अतरिक्त बोझ बढ़ाने के बजाय विद्युत उत्पादन, वितरण व आपूर्ति की व्यवस्था को पूरी तरह स्पष्ट स्वतन्त्र र्निणय लेने वाला, परिणामोन्मुखी, जवाबदेह तथा एकाउन्टेबल प्रबंध तन्त्र को सौपे तभी विद्युत व्यवस्था में सुधार तथा जनता का भला सम्भव है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com