विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भारत अन्तराष्ट्रीय व्यापार मेला-2012 का आयोजन उ0प्र0 मण्डप, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में दिनांक 14 से 27-11-2012 की अवधि में आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष मेले की थीम ‘‘स्किलिंग इण्डिया’’ इण्डिया टेªड प्रमोशन आर्गनाइजेशन द्वारा निर्धारित की गयी है। उक्त मेले मे जनपद की उत्कृष्ट इकाईयों की भागीदारी करायी जानी है। इकाईयों की भागीदारी शुल्क मण्डप के अन्दर रू0 9,000-00 प्रति वर्गमीटर, वेयर स्पेस बाहर, रू0 10,000-00 प्रति वर्गमीटर, सेल शाप (शटरिंग) रू0 40,000-00, सेल शाप फैब्रीकेटेड रू0 35,000-00 निर्धारित है। जिसमें इकाई को कम-से-कम 4 वर्गमीटर स्थान लेना आनिवार्य होगा तथा शुल्क का बैंक ड्राफ्ट यू0पी0टी0पी0ए0 कानपुर के नाम देय होगा।
जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने आगरा जनपद के उत्कृष्ट उद्यमी/हस्तशिल्पी जो अपने उत्पादों का बिक्रय/प्रदर्शन उक्त व्यापार मेले में करना चाहते है। वे अपना निर्धारित शुल्क का बैंक ड्राफ्ट, आवेदन पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं पहचान पत्र सहित अविलम्ब जिला उद्योग केन्द्र, आगरा में उपनब्ध करा दें मेले में भाग लेने वाली इकाईयों को नियमानुसार एम0डी0ए0 की सुविधा भी अनुमंन्य होगी। अन्य जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला उधोग केन्द्र, आगरा में सम्पर्क कर सकते हैं।