उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि बाढ़ राहत कैंम्पों के कार्यों का निरीक्षण निरन्तर कर समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर तत्काल कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु बाढ़ प्रभावित क्षंेत्रों के हैण्डपम्पों/पब्लिक स्टैंड पोस्ट तथा क्षतिग्रस्त प्लेटफार्म, ़क्षतिग्रस्त पम्पिंग एवं पाइप लाइन की मरम्मत के कार्य प्राथमिकता से कराये जाए। उन्होंने कहा कि सम्भावित महामारी बीमारी के रोकथाम हेतु बाढ़ राहत कैंम्पों में पर्याप्त दवाइयों के साथ-साथ आवश्यक प्रतिरोधात्मक टीकाकरण एवं सघन चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करा दी जाएं। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान सर्प दंश की सम्भावित घटनाओं की रोकथाम हेतु वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करा दी जाए। उन्होंने कहा कि पशुचिकित्सालयों में पशुओं के उपचार के संसाधन एवं दवाइयों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ-साथ पशु कैम्पों में चारे की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में बाढ़-आपदा राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे थें। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि बाढ़ राहत कार्यों में लापरवाही बरतने से कोई अप्रिय घटना घटित हुई तो सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि पशुओं में फैलने वाली महामारी के नियंत्रण हेतु दवाओं का चिन्हांकन कर समुचित स्टाक की व्यवस्था सुनिश्चित करा दी जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के क्षतिग्रस्त पहुँच मार्गों, भवनों, विद्युत सप्लाई की मरम्मत आदि कार्य प्राथमिकता से करा दिये जाएं। उन्होंने निर्देश दिये कि क्षतिग्रस्त हैण्डपम्पों की मरम्मत तत्काल कराते हुए जल प्लवन हेतु डेªनेज की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।
ंश्री उस्मानी ने प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद को निर्देश दिये कि आकस्मिकता हेतु आवश्यक खाद्यान्न एवं उपभोक्ता वस्तुओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ-साथ कुपोषण की स्थिति से निपटने हेतु कार्ययोजना तत्काल बना लें। उन्होंने कहा कि पर्याप्त कैरोसिन की व्यवस्था के साथ-साथ खाद्य सामग्री की व्यवस्था भी बाढ़ राहत कैंम्पों में कराना सुनिश्चित करा लें। उन्होंने कहा कि गाँवों के आंतरिक सम्पर्क मार्गों के मरम्मत का कार्य, डेªनेज/सीवरेज से मलबे की निकासी का कार्य, डीप बोरिंग हैंण्डपम्प लगाये जाने का कार्य तथा स्ट्रीट लाइट आदि मरम्मत के कार्य तत्काल करा दिए जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव, राजस्व श्री के0एस0 अटोरिया, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्री दीपक त्रिवेदी, प्रमुख सचिव पशुधन एवं मत्स्य श्री योगेश कुमार, सचिव सिंचाई
श्री एस0पी0 गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com