अन्य पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियांे की षादी एवं बीमारी के इलाज हेतु पाॅच करोड़ रुपये बजट आवंटित
उत्तर प्रदेश सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के पूर्व दशम कक्षाओं में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अन्य पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों की पूत्रियों की शादी एवं बीमारी के इलाज हेतु वित्तीय स्वीकृतिया जारी कर दी है।
यह जानकारी पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव श्री अशोक कुमार ने आज यहा दी। उन्होंने बतया कि पूर्व दशम कक्षाओं ( कक्षा 1 से 10 ) में अध्ययनरत अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र/छात्राओं को चालू वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने हेतु छः अरब बाइस करोड़ तीन लाख छियानबे हजार की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
श्री अशोक कुमार ने बताया कि अन्य पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियांे की शादी एवं बीमारी के इलाज हेतु आर्थिक सहायता योजना के अन्र्तगत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की पुत्रियों की शादी हेतु 10,000 रुपये एवं गम्भीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति के इलाज हेतु 5,000 हजार रुपये दिये जाने का प्रावधान है। उन्हांेने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में इस योजना के तहत भी पाँच करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com