श्री ए0सी0शर्मा, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा मुख्यालय पर साप्ताहिक मीटिंग की गयी। जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून-व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक, दूर संचार, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस महानिदेशक के सहायक, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध, पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था, पुलिस महानिरीक्षक, स्थापना, पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशासन, पुलिस उप महानिरीक्षक, शिकायत प्रकोष्ठ, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अभिसूचना विभाग, उ0प्र0 व मुख्यालय के समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी, जिसमें पाया कि हाल में कानून व्यवस्था संबंधी जो घटनायें घटित हुयी है उनमें अपेक्षित कार्यवाही नहीं हुयी है। जिस पर उनके द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया और पुलिस महानिरीक्षक, कानून व्यवस्था को आदेशित किया गया कि सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, प्रभारी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करें कि पंजीकृत अभियोगों में गुण-दोष के आधार पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें ।
अपर पुलिस महानिदेशक, दूर संचार, उ0प्र0 को निर्देशित किया गया कि आगामी कुम्भ मेला, इलाहाबाद में आधुनिक कण्ट्रोल रूम स्थापित किया जाना है । मेले के अन्दर भिन्न-भिन्न पुलिस चैकियां व थानें स्थापित होगें। सभी चैकियों व थानों को कण्ट्रोल रूम से जोड़ा जाय। अधिक गुणवत्ता वाले वायरलेस सेट/हैण्ड सेट लगाये जायें। सम्पूर्ण कुम्भ मेला में सीसीटीवी कैमरे लगने है। इसके लिये दूर संचार मुख्यालय, महानगर, लखनऊ से एक टीम भेजकर व्यवस्था को समय से सुदृढ़ कर लिया जाय।
पुलिस उपमहानिरीक्षक, अभिसूचना विभाग, उ0प्र0 को निर्देशित गया कि सूचनाओं को समय से प्रेषित किया जाय और जनपद की अभिसूचना इकाईयों को और सुदृढ़ बनाया जाय, जिससे संवेदनशील घटनाओं पर अंकुश लग सके और समय से कार्यवाही की जा सके।
पुलिस महानिरीक्षक, अपराध, उ0प्र0 को निर्देशित किया गया कि अपराधियों की पैरवी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक को जो आदेश दिये गये है, इसकी मुख्यालय
स्तर पर समीक्षा हेतु एक साफ्टवेयर तैयार करा लें। जिससे भविष्य में भी पैरवी संबंधित समीक्षा होती रहे।
पुलिस उपमहानिरीक्षक, शिकायत प्रकोष्ठ, उ0प्र0 को निर्देशित किया गया कि जो भी शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त होते है, उनकी जांच कराकर समीक्षा की जाय और गुणवत्ता के आधार पर कार्यवाही करायी जाय। जिससे पीडि़त को न्याय मिल सके।
श्री शर्मा ने कहा कि निकट समय में छात्र संघ का चुनाव होने वाला है। जिन जनपदों व क्षेत्रों में चुनाव होने हैं, उन जनपदों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया जाय कि अभी से ही अपेक्षित सतर्कता बरतें, जिससे किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके और लिंगदोह कमेटी में दिये गये सुझाव के आधार पर ही छात्रसंघ का चुनाव कराया जाय।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com